Advertisement
सारे दुखों का निवारण करती है भागवत कथा
कोलकाता : श्रीमद् भागवत कथा सारे दु:खों का निवारण कर सकती है. बशर्ते, हम कथा को पूर्ण मनोयोग से सुनें और जीवन में उतारें. ये बातें प्रसिद्ध कथा वाचक व भागवत मर्मज्ञ डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कांकुरगाछी स्थित उत्सव मंच ऑडिटोरियम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए […]
कोलकाता : श्रीमद् भागवत कथा सारे दु:खों का निवारण कर सकती है. बशर्ते, हम कथा को पूर्ण मनोयोग से सुनें और जीवन में उतारें. ये बातें प्रसिद्ध कथा वाचक व भागवत मर्मज्ञ डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कांकुरगाछी स्थित उत्सव मंच ऑडिटोरियम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कही.
दिव्यांग व निराश्रितों के लिए सेवारत नारायण सेवा संस्थान के सहायतार्थ आयोजित कथा आयोजन में डॉ. संजय कृष्ण सलिलजी ने कहा कि लोग कथा सुनते हैं तो पर उसे अपने जीवन में उतारते कम हैं. सलिलजी ने कहा कि अगर हम कथा को सुनने के साथ-साथ इसे अपने जीवन में उतार भी लें तो हमारे सारे दु:ख स्वत: ही अपने-आप समाप्त हो जायेंगे. सलिलजी ने कहा कि मनुष्य को हर समय प्रसन्न रहना चाहिए. भगवान को ही देखें, कितनी प्रसन्न मुद्रा में रहते है.
महाराजश्री ने नारायण सेवा संस्थान के सेवा कार्यों में सहयोग करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हम मनुष्य जीवन में अच्छे काम करते हुए अपने जीवन को सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि सेवा और सत्संग जीवन की दशा और दिशा दोनों सुधार देती है. नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर से आये कार्यकर्ताओं ने डेस्क के माध्यम से संस्थान के सेवा प्रकल्पों की जानकारियां उपलब्ध करायी. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अविनाश अग्रवाल सहित चंद्र किशोर अग्रवाल, सुशील बंका सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया. संचालन उदयपुर संस्थान से आये निरंजन कमार शर्मा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement