Advertisement
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने लगाया रक्तदान शिविर
कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की हरिपाल, हुगली शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. युवा संघ, बाबूपाड़ा के संचालन में शनिवार को संघ प्रांगण में आयोजित इस शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया. समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह ने सबसे पहले रक्तदान कर अन्य सदस्यों का मनोबल बढ़ाया. इस […]
कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की हरिपाल, हुगली शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. युवा संघ, बाबूपाड़ा के संचालन में शनिवार को संघ प्रांगण में आयोजित इस शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया. समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह ने सबसे पहले रक्तदान कर अन्य सदस्यों का मनोबल बढ़ाया.
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन व मठ, आतपुर के स्वामी कृतात्मानंद महाराज व समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह सहित अन्य विशिष्ट जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. यह रक्तदान शिविर समाज के कर्मठ सदस्य कौशिक सिंहराय की स्मृति में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर बतौर अतिथि विधायक बेचाराम मन्ना ने रक्तदान के महत्व बताते हुए आयोजक संस्था के कार्यों की सराहना की. वहीं स्वामी कृतात्मानंद महाराज ने मानव सेवा को सर्वोपरि बताते हुए रक्तदान के प्रति आम लोगों में उत्साह जगाया. समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह ने रक्तदान के लिए युवाओं के आगे आने की जरूरत बतायी.
उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति में रक्तदान की भावना जागृत करनी होगी. मौके पर समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह, संरक्षक कृष्णा सिंह, विजेंद्र सिंह, चंद्रिका बक्श सिंह, श्रीप्रकाश सिंह व प्रभुनाथ सिंह, शिवकुमार सिंह, जेपी सिंह, एलएन सिंह, अनिल सिंह, दामोदर सिंह, राजकेश्वर सिंह, सत्येंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. मृदुला बनर्जी ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम की सफलता में कौशिक, देवी प्रसाद, प्रणव, बैजनाथ, सायंतन, गोराचंद्र, रबिन, तन्मय, आलोक, बद्रीनाथ, अपूर्व, अमिता, अचिंत्य, सुधा, सुनीता, वंदना, विनय, शारदा व गौतम सिंह राय सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement