21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान भारती विद्यापीठ के छात्र हुए सम्मानित

कोलकाता : ज्ञान भारती विद्यापीठ एवं ज्ञान भारती बालिका विद्यालय में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पानेवाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. विद्यालय सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 42 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए सम्मानित किया गया. […]

कोलकाता : ज्ञान भारती विद्यापीठ एवं ज्ञान भारती बालिका विद्यालय में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पानेवाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. विद्यालय सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 42 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए सम्मानित किया गया.
विद्यालय में माध्यमिक में अच्छा अंक पानेवाले विनीत मोदी (93 प्रतिशत), रोहन गुप्ता (92 प्रतिशत) एवं उच्च माध्यमिक में वर्षा राय (87 प्रतिशत), आकाश सिंह (87 प्रतिशत) के अलावा माध्यमिक में सुरभि सिंह , मिहिर कांति राय, अभिजीत साव एवं उच्च माध्यमिक में इशिका सिंह, रेवा साव, आकाश सिंह, आशीष जायसवाल ,राहुल यादव, अखिल चौरसिया ,अनूप कुमार मंडल आदि विद्यार्थी सम्मानित हुए.
ज्ञान भारती के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंसारी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि पहली बार विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी परीक्षाओं में ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है.
आशा है कि हमारे विद्यार्थी जो यहां जीवन मूल्य सीखे हैं, उसे भविष्य में भी अपनायेंगे. ज्ञान भारती विद्यापीठ के अध्यक्ष शरद कुमार केडिया ने कहा कि अगले वर्ष जो विद्यार्थी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करेगा उसकी तीन वर्षों की पढ़ाई का खर्च विद्यापीठ वहन करेगा. इस अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारी बजरंग लाल तुलस्यान एवं नंदलाल सिंघानिया ने अपने विचार रखें.
मौके पर विद्यालय के पदाधिकारी सुधीर कुमार पाटोदिया, अंजनी कुमार पोद्दार, सुभाष गुजरानी,विमल कुमार विलोटिया, वासुदेव मंडेलिया, प्रदीप सरल ,गोपाल वर्मन, मथुरा प्रसाद झा, शैली चौधरी, ललिता गांगुली सहित अन्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के ट्रस्टी जगमोहन बागला ने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ो और आगे बढ़ो. इस मंत्र को जीवन में अपनाएं और सफलता अर्जित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें