घायल विक्षिप्त महिला का चुचुड़ा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
कोलकाता :चुचुड़ा स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी अप बैंडेल-हावड़ा लोकल ट्रेन की छत पर एक महिला चढ़ गयी. ट्रेन की बोगी पर चढ़ी महिला को बेखौप दौड़ लगाते देख स्टेशन पर खड़े यात्री चिल्लाने लगे. यात्रियों ने तुरंत घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी. घटना की जानकारी होते ही स्टेशन प्रबंधक के साथ आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.
आरपीफ अधिकारियों ने बार-बार महिला को नीचे उतरने का आग्रह किया लेकिन किसी भी प्रकार से वह सफल नहीं हो पाये. इसी दौरान महिला एक बार फिर उठी और इंजन की तरफ भागी, लेकिन इस बार वह ट्रेन की बोगी की छत पर स्थित पैंट्रोग्राफ से जा टकरायी.
पैंट्रोग्राफ से टकराते ही महिला को जोरदार करंट का झटका लगा और वह बोगी की छत पर ही आ गिरी. यह पूरा घटना क्रम लगभग आधे घंटे तक चला. आरपीएफ अधिकारियों ने घायल महिला को गंभीर हालत में चुचुड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त महिला का चुचुड़ा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पैंट्रोग्राफ से टकराने के ठीक पहले यदि स्टेशन कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद नहीं की होती तो गंभीर घटना हो सकती थी. रेलवे सूत्रों का कहना था कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह पिछले काफी समय से स्टेशन एरिया व आस-पास के इलाकों में लावारिस रूप से घूमते देखी गयी थी.