Advertisement
अनियंत्रित ट्रेलर ने एक के बाद एक छह वाहनों को मारी टक्कर
कोलकाता : विद्यासागर सेतु पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एक के बाद एक कुल छह वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना गुरुवार दोपहर 12.15 बजे की है. खबर पाकर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर […]
कोलकाता : विद्यासागर सेतु पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एक के बाद एक कुल छह वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना गुरुवार दोपहर 12.15 बजे की है. खबर पाकर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विद्यासागर सेतु पर दोपहर 12.15 बजे के करीब एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के पास पहले एक टाटा एस गाड़ी से टकराया. इसके बाद एक टैक्सी को टक्कर मारते हुए एक स्कूटी से जा टकराया. फिर सामने खड़ी एक और स्कूटी को धक्का मारते हुए एक के बाद एक दो प्राइवेट कारों को टक्कर मार दी.
इसके बाद तीन बैरिकेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. अस्पताल ले जाने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घातक ट्रेलर को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के कारण काफी देर तक विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर यातायात सेवा बाधित हो गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में सभी गाड़ियों को वहां से हटाकर स्थिति को सामान्य किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement