Advertisement
दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल
हुगली : खानाकुल गोपाल नगर में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और पिता घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक का नाम सौमिक साहा (26) है. जानकारी के अनुसार वह पिता प्रवीर साहा को लेकर आरामबाग गया था. वहां से लौटते […]
हुगली : खानाकुल गोपाल नगर में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और पिता घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक का नाम सौमिक साहा (26) है. जानकारी के अनुसार वह पिता प्रवीर साहा को लेकर आरामबाग गया था. वहां से लौटते वक्त खानाकुल चौक इलाके में मोटरसाइकिल के फिसलने से दोनों ट्रक के नीचे आ गये.
दोनों को जख्मी हालत में आरामबाग अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर सौमिक को मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्ननगर के बसाई धर्मतल्ला इलाके में सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर तालब में पलट गया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घटना ट्रक के ओवरलोडिंग की वजह से हुई. इस घटना में ट्रक में सवार चालक एवं खलासी घायल हो गये. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement