Advertisement
बंगाल में भी हो शराब बंदी : श्रवण कुमार
कोलकाता : बिहार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी शराब बंदी होना चाहिए. शराब बंदी से ही राज्य में सुशासन कायम हो सकता है. इसलिए राज्य सरकार को शराब बंदी के लेकर पहल करने की जरूरत है, क्योंकि शराब बंदी से ही राज्य में आपराधिक मामलों में कमी आयेगी. ये बातें बिहार के जनता […]
कोलकाता : बिहार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी शराब बंदी होना चाहिए. शराब बंदी से ही राज्य में सुशासन कायम हो सकता है. इसलिए राज्य सरकार को शराब बंदी के लेकर पहल करने की जरूरत है, क्योंकि शराब बंदी से ही राज्य में आपराधिक मामलों में कमी आयेगी. ये बातें बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) के आला नेता तथा संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं.
वह महानगर में जदयू द्वारा आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे. महानगर के वेलिंग्टन स्क्वायर से रानी राश मणि एवेन्यू तक रैली निकाली गयी. रानी रासमणि पहुंचने पर मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में सुशासन कायम रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बाल विवाह पर रोक लगाना चाहिए.
ममता सरकार को बिहार सरकार से सीख लेते हुए बंगाल में सुशासन कायम करें. उन्होंने कहा कि बंगाल में महिलाओं के प्रति होने वाले आपराधिक मामले भी हावी हैं. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान जिस तरह से गणतंत्र की हत्या हुई वह निंदनीय है. उन्होंने है कि बंगाल के जदयू के कार्यकर्ता व नेता गण उक्त मांगों को विभिन्न सभा व रैली के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाते रहें, ताकि बंगाल के लोग लाभान्वित हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement