17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत महिला को जीवित करने के लिए सरकारी अस्पताल में झाड़-फूंक

कोलकाता/मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में सांप के डंसने से मृत एक महिला को जीवित करने के लिए तांत्रिक द्वारा सरकारी अस्पताल में झाड़-फूंक का मामला सामने आया है, हालांकि तांत्रिक की झाड़-फूंक बेकार साबित हुई. अंततः प्रशासन की मदद से मृतका के परिजनों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए […]

कोलकाता/मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में सांप के डंसने से मृत एक महिला को जीवित करने के लिए तांत्रिक द्वारा सरकारी अस्पताल में झाड़-फूंक का मामला सामने आया है, हालांकि तांत्रिक की झाड़-फूंक बेकार साबित हुई. अंततः प्रशासन की मदद से मृतका के परिजनों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाना संभव हुआ. मृतका का नाम कुसुम घोष (21) है. वह भरतपुर थानांतर्गत मधुपुर की रहनेवाली थी.
जानकारी के अनुसार बड़ंचा थानांतर्गत हस्तीनापुर का निवासी सोमनाथ घोष से करीब डेढ़ साल पहले कुसुम घोष की शादी हुई थी. रविवार को कुसुम अपने मायके गयी थी, जहां शाम को उसे एक सांप ने डंस लिया था. सांप का जहर उतारने के लिए एक तांत्रिक को घर पर बुलाया गया. कुसुम की झाड़फूंक करने के बाद तांत्रिक ने कहा कि उसका जहर उतर गया है.
अब डरने की कोई बात नहीं है. इसके कुछ देर बाद कुसुम उल्टी करने लगी. परिवार के लोगों ने उसे बीती रात करीब 8 बजे कांदी महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 10.30 बजे कुसुम की मौत होगयी. अस्पताल में छह घंटे तक निगरानी में रखने के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दा घर में भेजा गया.
सोमवार की दोपहर शव को पोस्टमार्टम के लिए कांदी महकमा अस्पताल के मुर्दा घर में लाया गया, लेकिन मृतका के परिजनों को यह विश्‍वास हुआ कि ओझा की झाड़फूंक व तंत्रमंत्र से कुसुम फिर जीवित हो जायेगी. इस उम्मीद पर परिजनों ने महीदुल शेख नामक एक तांत्रिक को अस्पताल परिसर में बुलाया. कांदी थानांर्तगत हिजल निवासी ओझा ने अस्पताल परिसर में ही कुसुम के शव की लगभग आधे घंटे तक झाड़-फूंक की. तांत्रिक की लाख झाड़-फूंक के बाद भी कुसुम जीवित नहीं हुई.
घटना की खबर मिलने के बाद कांदी के महकमा शासक ने एक प्रतिनिधि दल को अस्पताल भेजा. तांत्रिक और मृतका के परिजनों से प्रतिनिधि दल ने बात कर उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि झाड़-फूंक से मृतका को जीवित नहीं किया जा सकता है. अंततः मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस बीच मौका देख कर तांत्रिक अस्पताल परिसर से फरार हो गया. इधर सांप के डसने के बाद उसके दो महीने के बच्चे ने अपनी मां कुसुम का दूध पी लिया था. इस वजह से बच्चे के शरीर में भी जहर फैल गया है. उसे इलाजे के लिए कांदी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें