Advertisement
तीती नदी का बढ़ा जलस्तर, रातभर फंसे रहे चार लोग
मदारीहाट : भारी बारिश के बीच होलापाड़ा के चार लोग पूरी रात तीती नदी के बीच फंसे रहे. इन फंसे लोगों में कालचीनी विधायक विल्सन चंप्रामारी के भाई प्रदीप चम्प्रामारी भी थे.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बारिश शुरू होते ही टोटोपाड़ा जाने वाले रास्ते का संपर्क टूट जाता है. शुक्रवार को हुई […]
मदारीहाट : भारी बारिश के बीच होलापाड़ा के चार लोग पूरी रात तीती नदी के बीच फंसे रहे. इन फंसे लोगों में कालचीनी विधायक विल्सन चंप्रामारी के भाई प्रदीप चम्प्रामारी भी थे.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बारिश शुरू होते ही टोटोपाड़ा जाने वाले रास्ते का संपर्क टूट जाता है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण यह रास्ता टूट जाने से टोटोपाड़ा ग्राम पंचायत के होलापाड़ा निवासी किरण कारजी, सुचित्रा कारजी, प्रदीप चम्प्रामारी व डेनियन राई तीती नदी में रातभर फंसे रहे.
घटना के बारे में किरण कारजी ने बताया कि व्यक्तिगत कार्य से बाहर गयी थीं. रात को वापसी के दौरान भारी बारिश हो रही थी. जिसके कारण बांगरी व तीती नदी का पानी अचानक बढ़ गया. वे लोग नदी पार कर ही आ रहे थे. किसी तरह बांगरी नदी पार कर तीती नदी पहुंचे तो नदी के कटाव से सभी रास्ते बह गये. जिसके कारण सभी लोग नदी में फंस गये. अब ऐसी अवस्था हो गयी कि लोग आगे भी नहीं जा सकते थे. वापसी भी असंभव थी. यह क्षेत्र जंगली जानवारों का गढ़ है.
मोबाइल सेवा भी बाधित हो गयी. जिससे किसी से संपर्क भी नहीं कर सके. सभी लोग कार के अंदर ही रातभर फंसे रहे. पूरी रात नदी के बीच जानवरों के डर से सहम कर गुजारना पड़ा. सुबह होने के बाद किसी तरह गाड़ी से निकलकर अपने घर पहुंचे. किरण कारजी पांच वर्षों तक मदारीहाड़ पंचायत समिति में नारी शिशु कल्याण विभाग के कर्माध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं प्रदीप चम्प्रामारी कालचीनी विधायक विल्सन चम्प्रामारी के भाई हैं. प्रदीप चम्प्रामारी की पत्नी सुधा चम्प्रामारी मदारीहाट पंचायत समिति के नारी शिशु कल्याण विभाग की कर्माध्यक्ष हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement