Advertisement
कोलकाता : अब तीन मंजिला वेसेल से लें गंगा का नजारा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार यहां जलपथ परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं शुरू कर रही हैं. शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा व कोलकाता में स्थित मिलेनियम पार्क के बीच तीन मंजिला (ट्रिपल डेकर वाटर क्राफ्ट)अत्याधुनिक वेसेल का उद्घाटन किया. इस वेसेल में 400 लोगों के […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार यहां जलपथ परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं शुरू कर रही हैं. शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा व कोलकाता में स्थित मिलेनियम पार्क के बीच तीन मंजिला (ट्रिपल डेकर वाटर क्राफ्ट)अत्याधुनिक वेसेल का उद्घाटन किया. इस वेसेल में 400 लोगों के वहन करने की क्षमता है. वेसेल के उद्घाटन अवसर पर परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा वेसेल काे लांच किया जा रहा है, जिसमें एक बार में 400 यात्रियों का वहन किया जा सकेगा.
इस अत्याधुनिक वेसेल के निर्माण पर लगभग 1.97 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह वेसेल हावड़ा जेटी व मिलेनियम पार्क जेटी के बीच चलाया जायेगा. बाद में अन्य जगहोें पर भी यह परिसेवा शुरू की जायेगी.
पुलिस के लिए बनेगी अलग जेटी
परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि जलपथ का विकास करने के साथ ही यहां सुरक्षा-व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा. इसलिए परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न पुलिस कमिश्नरेट के लिए अलग जेटी तैयार की जायेगी. मिलेनियम पार्क के पास कोलकाता पुलिस के लिए अलग जेटी बनाने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट व दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस के लिए भी अलग से जेटी का निर्माण किया जायेगा, जहां से पुलिस जलपथ पर नजर रखेगी.
गतिधारा प्रोजेक्ट को मिला स्कॉच अवार्ड
परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गयी गतिधारा प्रोजेक्ट को स्कॉच अवार्ड मिला है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि गतिधारा प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और इस प्रोजेक्ट को इस प्रकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की थी, जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है. इस मौके पर राज्य के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, परिवहन विभाग के सचिव व पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नारायण स्वरूप निगम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement