Advertisement
कोलकाता से पहुंचा मजनू जमकर हुई धुनाई
तीन दिनों से शहर के एक होटल में ठहरा था युवक शादी की नीयत से युवती को उठाकर ले जाने की थी प्लानिंग लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पीटा गिरिडीह/कोलकाता : तीन दिनों से गिरिडीह शहर के एक होटल में ठहर कर युवती को जबरन उठाकर ले जाने की प्लानिंग कर रहे एक […]
तीन दिनों से शहर के एक होटल में ठहरा था युवक
शादी की नीयत से युवती को उठाकर ले जाने की थी प्लानिंग
लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पीटा
गिरिडीह/कोलकाता : तीन दिनों से गिरिडीह शहर के एक होटल में ठहर कर युवती को जबरन उठाकर ले जाने की प्लानिंग कर रहे एक युवक की आशिकी का भूत युवती के परिजनों व स्थानीय लोगों ने निकाल दिया. युवक की जमकर पिटाई की गयी और उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मामला नगर थाना इलाके के बरहमसिया का है.
बरहमसिया के एक होटल में तीन दिनों से कोलकाता का एक युवक ठहरा हुआ था. वह गिरिडीह की लड़की पर फिदा था और उससे शादी रचाने की नीयत से गिरिडीह में डेरा जमाया हुआ था. युवक की प्लानिंग थी की शुक्रवार को वह युवती को लेकर फरार हो जायेगा. युवक की इस हरकत से युवती के व घरवाले परेशान थे. शुक्रवार को युवती के परिजनों ने इसकी जानकारी अपने शुभचिंतकों को दी और लोगों को लेकर सुबह 10 बजे बरहमसिया जा पहुंचे. जिस वक्त युवती के परिजन पहुंचे उस वक्त युवक होटल से कार पर सवार होकर निकल रहा था.
मामले की जानकारी पर स्थानीय लोग भी पहुंचे और युवक के कार के शीशा को तोड़ दिया. कार से युवक को बाहर निकालकर कुछ लोगों ने पीटा. इस दौरान काफी हो-हंगामा भी शुरू कर दिया गया. लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस बीच जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे और भीड़ से युवक को बाहर निकाला. बाद में पुलिस युवक को थाना ले आयी. हालांकि, युवक का कहना था कि उसने उक्त लड़की से शादी रचाने के लिये अपनी पत्नी को तलाक दिया था.
युवक के भय से परिजन कोलकाता से आये थे गिरिडीह
मामले पर लेकर युवती के पिता ने थाना को आवेदन भी दिया है. उसमें कहा है कि वे लोग धनवार थाना इलाके के हैं, लेकिन कोलकाता में रहकर वह टैक्सी चलाते.
इसी दौरान उसका परिचय कोलकाता के भवानी सन बेली फ्लैट नंबर 13 निवासी सौरभ कुमार (पिता ज्ञानशंकर पूर्वे) से हुई. सौरभ का उसके कोलकाता स्थित आवास में आना-जाना होने लगा. सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसकी बुरी नजर उसकी बेटी पर थी. सौरभ उसकी बेटी के साथ जबरन शादी करना चाहता था. शादी पर तैयार नहीं होने पर वह उसकी बेटी को उठाकर ले जाने व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. उसके भय से वह अपनी बेटी को लेकर गिरिडीह अपने रिश्तेदार के पास आ पहुंचे और यहीं रहने लगे. लड़की के पिता का कहना है कि युवक यहां भी आ पहुंचा और मोबाइल से धमकी देने लगा.
कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी जहां पर तय की है, वहां भी युवक ने धमकी दी है. इस बीच शुक्रवार की सुबह युवक ने उसे फोन कर बरहमसिया के एक होटल के पास बुलाया और उसे जबरन रिवाल्वर की नोंक पर कार पर बैठाने लगा. उसने शोर मचाया तो लोग जुटे और युवक के कार को घेर कर युवक को पुलिस को सौंप दिया. लड़की के पिता का आरोप है कि युवक उसकी हत्या करना चाहता है और उसकी बेटी को जबरन उठा कर ले जाने की फिराक में था.
आवेदन पर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
इधर, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने कहा कि लड़की के पिता ने युवक पर उसकी बेटी को तंग करने व जबरन उठाकर ले जाने की योजना बनाने को लेकर आवेदन दिया है. इस आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. युवक पुलिस गिरफ्त में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement