Advertisement
एलपीजी की कीमत बढ़ी तो मददगार बनी बायोगैस
हल्दिया : रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के मद्देनजर पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल ब्लॉक अंतर्गत इटामगरा दो नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले कई परिवार अब भोजन पकाने के लिए बायोगैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इलाके में रहनेवाले 17 परिवार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मिली राशि से […]
हल्दिया : रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के मद्देनजर पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल ब्लॉक अंतर्गत इटामगरा दो नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले कई परिवार अब भोजन पकाने के लिए बायोगैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इलाके में रहनेवाले 17 परिवार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मिली राशि से बायोगैस उत्पन्न करने की पद्धति का लाभ ले रहे हैं. बायोगैस तैयार करने के उपकरण में करीब 28 हजार रुपये का खर्च होता है.
उपकरण द्वारा बायोगैस तैयार किये जाने का प्रशिक्षण खड़गपुर आइआइटी का एक प्रतिनिधि दल दे रहा है. इटामगरा गांव के निवासी शेख सिराजुल इस्लाम ने कहा कि बायोगैस गाय के गोबर से तैयार होता है. उपकरण में तीन चेंबर होते हैं. तीनों चेंबर आपस में कनेक्टर पाइप के सहारे जुड़े होते हैं, जिसमें नॉब लगा रहता है. शुरू में पहले चेंबर में 25 किलो गोबर के साथ 25 लीटर पानी का मिश्रण कर करीब 45 दिन तक इंतजार किया जाता है. दूसरे चेंबर में बायोगैस का संचय होता है, जबकि तीसरे में बचा हुआ गोबर जमा होता है, जो अच्छे उवर्रक के रूप में काम आता है.
मुसलेमा बीबी और रूमा हाजरा बारुई ने कहा कि वे पहले भोजन पकाने के लिए कोयले का इस्तेमाल करती थीं. बाद में वे रसोई गैस सिलिंडर की मदद से खाना पकाने लगीं. लेकिन उसकी कीमत में बढ़ोतरी के कारण उन्हें परेशानी होने लगी. इटामगरा दो नंबर ग्राम पंचायत की ओर से बायोगैस उत्पन्न करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. अब बायोगैस की मदद से खाना पकाया जाता है. महिषादल पंचायत समिति के उपाध्यक्ष तिलक कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि बढ़ रही महंगाई में रसोई गैस की कीमत में होनेवाले वृद्धि से आम लोग काफी परेशान हैं. केवल इटामगरा ही नहीं, अन्य गांवों में भी बायोगैस उत्पन्न करने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement