25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी राज्य सरकार!

कोलकाता : भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के दिन केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर विशेष श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा. गौरतलब है […]

कोलकाता : भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के दिन केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर विशेष श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा.
गौरतलब है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अंतिम संस्कार केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर ही किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित नहीं रहेंगी, लेकिन उन्होंने इस श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन का दायित्व राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम व शोभनदेव चट्टोपाध्याय को सौंपा है.
दोनों मंत्रियों ने इस समारोह के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि फिरहाद हकीम हमेशा से ही भाजपा के कड़े आलाेचक रहे हैं और बुधवार को भी उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा गणतंत्र पर विश्वास नहीं करती, वह सिर्फ बंगाल में हिंसा फैलाना चाहती है.
वहीं, शोभनदेव चटर्जी, भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रशंसक रहे हैं. पिछले दिनों महानगर में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी गयी थी, उन्होंने इस घटना की काफी निंदा की थी. साथ ही कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति थे, उस समय उन्होंने इस्लामिक इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल कराया था. हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले ने कई लोगों को अचंभित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें