12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से ट्रकों में हो रही है ओवरलोडिंग

कोलकाता. देशव्यापी बेमियादी ट्रक हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. ऑल इंडिया कॉन्फेडरेशन आॅफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की है. इसे पश्चिम बंगाल में फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिशन (एफडब्ल्यूबीटीओए) समर्थन दिया है. ट्रक मालिकों की मांगों में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की मांग भी शामिल है. लेकिन महानगर व निकटवर्ती […]

कोलकाता. देशव्यापी बेमियादी ट्रक हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. ऑल इंडिया कॉन्फेडरेशन आॅफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की है. इसे पश्चिम बंगाल में फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिशन (एफडब्ल्यूबीटीओए) समर्थन दिया है. ट्रक मालिकों की मांगों में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की मांग भी शामिल है. लेकिन महानगर व निकटवर्ती इलाकों में आलम यह है कि यहां ट्रकोंऔर अन्य मालवाही वाहनों में धड़ल्ले से सामानों की ओवरलोडिंग की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, पोस्ता समेत महानगर के अन्य हिस्सों में ट्रकों में सामानों की ओवरलोडिंग की जा रही है. एफडब्ल्यूबीटीओए के संयुक्त सचिव प्रबीर चटर्जी से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि राज्य में ट्रकों में ओवरलोडिंग के मामलों पर अंकुश लगाने की मांग काफी अरसे से संगठन कर रहा है. आरोप के अनुसार राज्य सरकार और प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण ऐसे मामलों पर अंकुश लगना संभव नहीं हो रहा है. ओवरलोडिंग के कारण हादसे तो होते ही हैं, साथ ही सड़क मार्गों की स्थिति भी खराब होती है. कुछ ट्रक मालिक मुनाफे के चक्कर में अपने वाहनों में सामानों की ओवरलोडिंग करवाते हैं. प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है. संगठन इस मुद्दे का लगातार विरोध जारी रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें