Advertisement
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जागरूक करेगी पुलिस
कोलकाता : सोशल मीडिया में आये दिन बिना जांचे-परखे गलत पोस्ट को शेयर करने व उसे फॉरवर्ड कर दूसरों को भी गुमराह करने की बढ़ती घटनाअों पर रोक लगाने के लिए अब कोलकाता पुलिस फेसबुक में विडियो क्लिप के जरिये लोगों को जागरुक करेगी. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने इसकी […]
कोलकाता : सोशल मीडिया में आये दिन बिना जांचे-परखे गलत पोस्ट को शेयर करने व उसे फॉरवर्ड कर दूसरों को भी गुमराह करने की बढ़ती घटनाअों पर रोक लगाने के लिए अब कोलकाता पुलिस फेसबुक में विडियो क्लिप के जरिये लोगों को जागरुक करेगी.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फेसबुक में आये दिन कई गलत जानकारियों को सही व असली बताकर लोग एक दूसरे को पोस्ट कर रहे हैं. अनजाने में इसे शेयर व फॉरवर्ड कर गुनाहगार बन जा रहे हैं.
हाल ही में किसी शरारती तत्व द्वारा ईद को लेकर चार दिनों की सरकारी छुट्टी का नकली नोटिस जारी किया गया था, जिसे कई लोगों ने फेसबुक में शेयर व फॉरवर्ड किया था. इस सिलसिले में जांच शुरू कर कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई है. लिहाजा इस तरह की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए फेसबुक में इन सब से दूर रहने की सलाह लोगों को दी जायेगी.
पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया में विडियो क्लिपिंग के जरिये यह कहा जायेगा कि किसी भी अनजान जानकारी की सच्चाई जाने बिना उसे दूसरों को पोस्ट कर उन्हें भ्रमित ना करें. ऐसा करने पर उन्हें गुनाहगार माना जायेगा. जल्द इस तरह की कई विडियो क्लिपिंग कोलकाता पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया में पोस्ट किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement