17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर से गैस लीक होने से लगी आग, एक की मौत

सास की मौत और झुलस कर जख्मी हुई बहू दमदम कैंटोनमेंट के सुभाषनगर इलाके की घटना कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थानान्तर्गत दमदम कैंटोनमेंट के एक नम्बर रेल गेट संलग्न सुभाष नगर इलाके में रसोई घर में खाना बनाते समय ही गैस लीक होने से आग लग गयी. आग में झुलस कर […]

सास की मौत और झुलस कर जख्मी हुई बहू
दमदम कैंटोनमेंट के सुभाषनगर इलाके की घटना
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थानान्तर्गत दमदम कैंटोनमेंट के एक नम्बर रेल गेट संलग्न सुभाष नगर इलाके में रसोई घर में खाना बनाते समय ही गैस लीक होने से आग लग गयी. आग में झुलस कर सास की मौत हो गयी, जलने से बहू जख्मी हो गयी. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी एक इंजन के साथ पहुंचे. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी. घटनास्थल पर पहुंची दमदम थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मौके पर स्थानीय पार्षद भी पहुंचे थे.
मृत सास का नाम छवि दे (80) बताया गया है, जबकि जख्मी बहू का नाम बबिता दे (40) है. उसे पहले दमदम नगर पालिका के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, फिर वहां से आरजी कर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि महिला के शरीर का 60 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया है.
घटना सुबह करीब नौ बजे आस-पास हुई. दक्षिण दमदम नगर पालिका के पांच नंबर वार्ड के पार्षद धनंजय मजुमदार ने बताया कि करीब नौ बजे उन्हें फोन आया कि इलाके में सिलिंडर से गैस रिसाव से एक घर में आग लग गयी. यह सुनकर ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. देखा कि घर में आग लगी है और घर में ही खाट पर एक वृद्ध महिला पड़ी है. घर में उस वक्त वृद्ध महिला का लड़का नहीं था. घर में सिर्फ वधू और सास थी. तुरंत दमदम थाने की पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें