19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान के साथ रक्तदान शिविर आयोजित

कोलकाता: सुभाषग्राम सेवा समिति ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ किया. रुपशी बांग्ला अनुष्ठान गृह में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए स्थानीय विधायक (सोनारपुर दक्षिण केंद्र) प्रो. जीवन मुखोपाध्याय ने अपने हाथों से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर […]

कोलकाता: सुभाषग्राम सेवा समिति ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ किया. रुपशी बांग्ला अनुष्ठान गृह में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए स्थानीय विधायक (सोनारपुर दक्षिण केंद्र) प्रो. जीवन मुखोपाध्याय ने अपने हाथों से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष ललिता वर्णवाल ने बताया कि समिति पिछले आठ वर्षों से सेवा मूलक कार्यों में सजग होकर काम कर रही है.
संरक्षक महेंद्र दास ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी. विशिष्ट अतिथि के रुप में गायत्री मिशन की बंगाल प्रभारी अंजना मेहरिया ने विद्यार्थियों को जीवन शैली बदलने और अपने दायित्व के प्रति सजग रहने का अमूल्य सुझाव दिया. अतिथि तारकेश्वर शर्मा ने सामाजिक कार्यों के प्रति घटती रुचि के प्रति चिंता जाहिर की. संरक्षक अचिंत मित्र ने विद्यार्थियों को बधाई दी. मुख्य सलाहकार शंभु साहू ने कहा कि बीस वर्ष पहले इतनी अनुपात में सुविधायें नहीं थी. आज आधुनिक तकनीकियों के साथ शिक्षा क्षेत्र का विस्तार हुआ है. कोषाध्यक्ष गौतम प्रसाद ने तनाव कम रखने और हमेशा खुश रहने के टिप्स बच्चों को दिये. सचिव दुर्गा प्रसाद साव ने विद्यार्थियों को बराबर सहयोग देने की बात कही. सुभाष साव ने सभी का स्वागत किया. गंगा प्रसाद पांडे ने संचालन किया. नीरज वर्णवाल ने स्वागत भाषण दिया. नवीन वर्णवाल ने मंच की साज- सज्जा की. रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया. करन गुप्ता, दीपक राउत, शोभा ठाकुर, रिंकी-निशांत, हर्षू, काव्या , अजय, ऋषभ पाण्डे, जश्न साव व अन्य सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें