Advertisement
कोलकाता : जेआइएस में छात्रों के लिए अध्ययन व प्लेसमेंट की बेहतरीन सुविधा
कोलकाता : राज्य के जेइइ बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी. जेइइ के माध्यम से कुल एक लाख 5 हजार छात्रों को चुना गया है. इन छात्रों ने 107 कॉलेजों में 33 स्ट्रीम में आवेदन किया. इसमें मुख्यतः बीटेक, बीए, बी फर्मा व बी […]
कोलकाता : राज्य के जेइइ बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी. जेइइ के माध्यम से कुल एक लाख 5 हजार छात्रों को चुना गया है. इन छात्रों ने 107 कॉलेजों में 33 स्ट्रीम में आवेदन किया. इसमें मुख्यतः बीटेक, बीए, बी फर्मा व बी आर्किटेक्ट मुख्य हैं. निजी संस्थानों में जेआइएस छात्रों की मुख्य पसंद है. इस संस्थान की खासियत यही है कि यहां इस साल जेआइएस ग्रुप ने लैंग्वेज लेबोरेटरी खोली है, जिससे यहां के छात्रों की जेआइएस कैम्पसों में ही अंग्रेजी बोलने व लिखने की दक्षता को बढ़ाया जा सके.
वर्ष 2017 की बात करें तो जेआइएस संस्थान के छात्रों को ज्यादा प्लेसमेंट मिला है. पिछले साल जेआइएस ग्रुप ने सेन्ट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की व्यवस्था की थी, जहां 226 एन्टरप्रीन्योर ने भाग लिया था
लगभग 81 प्रतिशत छात्रों को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट दिया गया. यह जानकारी देते हुए जेआइएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक सरदार तरणजीत सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य यही है कि छात्र अपनी क्षमता व रुचि के अनुसार ही अपनी पसंदीदा स्ट्रीम का चयन करें. इसके लिए यहां कई विकल्प उपलब्ध हैं. इस कोशिश में जेआइएस ग्रुप को शिक्षा क्षेत्र की कई हस्तियों व बिजनेस हाऊसेस का समर्थन व सहयोग मिला है.
हमारा ऐसा मानना है कि आने वाले दिनों में जेआइएस राज्य की शिक्षा प्रणाली में एक बड़ी भूमिका निभायेगा. बंगाल में इस संस्थान की अपनी एक अलग पहचान होगी. संस्थान में छात्रों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. उनका कहना है कि जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (कल्याणी), छात्रों के प्लेसमेंट के मामले में 5वें रैंक पर पहुंचा है.
नरूला इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (दमदम, के पास) भी एचआरडी, मंत्रालय के अनुसार देश के 150 टॉप कॉलेजों में आता है. अन्य शाखाओं में भी छात्रों के लिए बेहतरीन सुविधाएं व प्लेसमेंट की सुविधा है. छात्रों की ऑनलाइन काउंसेलिंग जारी है. यह 16 जून तक चलेगी. दाखिले की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. मेरिट सूची के आधार पर सीटें 19 जून से एलोकेट की जायेंगी. ऑनलाइन काउंसेलिंग सत्र 7 जुलाई को बंद किया जायेगा.
कोलकाता : कोल इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशन की राशि में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर नयी रणनीति तैयार की है, जिसके अनुसार अब कोल इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी अपनी आवाज को दिल्ली तक उठायेंगे. गौरतलब है कि शुक्रवार को महानगर के आरएन मुखर्जी रोड स्थित राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के कार्यालय में रिटायर्ड कर्मचारियों ने आपस में बैठक की.
बैठक में तय किया गया है कि कोल इंडिया प्रबंधन के समक्ष प्रत्येक तीन वर्ष में पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की है और साथ ही इस मुद्दे को संसद भवन में भी उठाने की योजना बनायी है. गौरतलब है कि कोल इंडिया एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड एंप्लॉइज के बैनर तले रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशन फंड नहीं बढ़ाये जाने के खिलाफ पिछले बुधवार को न्यूटाउन स्थित कोल इंडिया के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया था.
रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि मैनेजमेंट ने दावा किया था कि प्रत्येक तीन साल के अंतराल पर पेंशन फंड बढ़ाए जाएंगे लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से इस मसले पर कुछ नहीं हुआ है. यहां तक की पेंशन भी समय से नहीं मिल रहे हैं. महीने की एक तारीख की जगह छह-सात तारीख को मिल रहे हैं.
शुक्रवार को हुई बैठक में दिलीप गुहा मजूमदार, विवेक सेनगुप्ता, प्रबीर कुमार मुखर्जी, विभाष दत्ता, सुजन चक्रवर्ती, सरोज कांति सिन्हा, अनूप बसु, गणेश दास, सरोज कांति सील, द्विजेन चटर्जी, देवदास मंडल, मधुसूदन मुखर्जी व तृत्पि दास सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement