Advertisement
कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों को 10-10 हजार का नगद पुरस्कार
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में डब्ल्यूबीबीएसइ, डब्ल्यूबीएचएससी, आइसीएसइ, आइएससी व सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस मौके पर लगभग 250 मेधावी परीक्षार्थियों को राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से लैपटॉप, चॉकलेट, मिठाई, […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में डब्ल्यूबीबीएसइ, डब्ल्यूबीएचएससी, आइसीएसइ, आइएससी व सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया.
इस मौके पर लगभग 250 मेधावी परीक्षार्थियों को राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से लैपटॉप, चॉकलेट, मिठाई, घड़ी व मुख्यमंत्री द्वारा लिखी गयीं पुस्तकें पुरस्कार के रूप में दी गयीं. इसके अलावा, इस वर्ष राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से संथाली भाषा में भी राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा सीमा सोरेन को सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सभी मेधावी विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 10-10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री कहा कि हमारी मां-माटी-मानुष की सरकार, एक गरीब सरकार है. हमारे पास अधिक संसाधन नहीं हैं. इसलिए अपनी शक्ति के अनुसार, राज्य सरकार विद्यार्थियों को यह राशि प्रदान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement