Advertisement
कोलकाता : चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में गिरे मां-बेटे
डेपुटी स्टेशन मैनेजर दीवान दास, एसआइ गौतम कुमार और श्रीकृष्ण कुमार की तत्परता से बची महिला व उसके बेटे की जान कोलकाता : हावड़ा स्टेशन से ट्रेन रवाना हो रही थी, तभी जल्दबाजी में चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान मां-बेटे का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गये. हालांकि इस दौरान […]
डेपुटी स्टेशन मैनेजर दीवान दास, एसआइ गौतम कुमार और श्रीकृष्ण कुमार की तत्परता से बची महिला व उसके बेटे की जान
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन से ट्रेन रवाना हो रही थी, तभी जल्दबाजी में चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान मां-बेटे का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गये.
हालांकि इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व ट्रेन चालक की तत्परता से दोनों को बचा लिया गया. सोमवार सुबह 8.11 बजे उक्त घटना हावड़ा स्टेशन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के रवाना होने के वक्त घटी. घटना के कारण पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन मिनट देर से रवाना हुई.
मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने बेटे के साथ पूर्वा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार होने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंची थी, लेकिन जब वह स्टेशन पहुंची उस वक्त ट्रेन रवाना हो रही थी.
ट्रेन के प्लेटफॉर्म से रवाना होते देख महिला अपने बेटे के साथ ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ने लगी. महिला बच्चे के साथ ट्रेन में सवार होना चाहती थी. ट्रेन की जनरल बोगी में वह सवार होने में सफल रही लेकिन इसी दौरान उसका एक पैर फिसल गया. जिसके बाद वह प्लेटफॉर्म पर आ गिरी.
महिला को गिरते देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद डेपुटी स्टेशन मैनेजर दीवान दास व सुरक्षाकर्मियों एसआइ गौतम कुमार और कृष्ण कुमार ने तुरंत महिला को उठाया और वाकी-टाॅकी से ट्रेन चालक को उक्त घटना की जानकारी दी.
उधर घटना की पुष्टि करते हुए हावड़ा स्टेशन बुथ के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र सहाय ने बताया किसी भी यात्री को इस तरह से दौड़कर ट्रेन पकड़ना काफी खतरनाक है. इस घटना में महिला व बच्चे की जान भी जा सकती थी लेकिन सुरक्षा कर्मियों व डेपुटी स्टेशन मैनेजर की तत्परता से महिला व उसके बेटे को बचा लिया गया. बाद में ट्रेन रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement