Advertisement
सिलीगुड़ी : बिहार की लंबी दूरी की यात्रा हुई 50 रुपये महंगी, आज से देना होगा सरकारी व प्राइवेट बसों में बढ़ा हुआ किराया
सिलीगुड़ी : सोमवार से पूरे राज्य में बसों का किराया बढ़ने जा रहा है. डीजल की कीमत में भारी वृद्धि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार किराया वृद्धि पर पहले ही मुहर लगा चुकी है. हालांकि सिटी ऑटो का किराया नहीं बढ़ाया गया है. किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन विभाग ने सरकारी व निजी […]
सिलीगुड़ी : सोमवार से पूरे राज्य में बसों का किराया बढ़ने जा रहा है. डीजल की कीमत में भारी वृद्धि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार किराया वृद्धि पर पहले ही मुहर लगा चुकी है. हालांकि सिटी ऑटो का किराया नहीं बढ़ाया गया है.
किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन विभाग ने सरकारी व निजी बस संस्थाओं के साथ बैठक की है. किराया सूची भी तैयार हो चुका है.
राज्य सरकार ने प्रति किलोमीटर करीब 10 पैसा किराया बड़ाने का निर्णय लिया है. इसके असर का अंदाजा इस उदाहरण से लगाया जा सकता है कि सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी का एनबीएसटीसी बसों का किराया 33.50 रुपया था जो कि बढ़कर 39 रुपया हो गया है.
प्राइवेट बसों से बिहार, रांची जानेवाले यात्रियों को अब पिछले किराये से करीब 50 रुपया अधिक देना होगा. सिलीगुड़ी से दरभंगा,
मुजफ्फरपुर, बेतिया, मधुबनी, बेगूसराय, रोसड़ा, पटना, छपरा व सीवान जानेवाली नाइट सुपर बसों का किराया 50 रुपया बढ़ाया गया है.
दार्जिलिंग जिला परिवहन विभाग के अधिकारी राजेन सुन्दास ने बताया कि सरकारी व निजी बस संस्थाओं के साथ किराया बढ़ाने का लेकर बैठक की जा चुकी है. रविवार सभी को प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने की सूची प्रदान कर दी गयी है. सोमवार से यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा.
उधर, सिटी ऑटो का किराया नहीं बढ़ाने से ऑटो मालिक व चालकों रोष फैल रहा है. आरोप है कि करीब एक वर्ष पहले सिटी ऑटो संगठन ने मिलकर अपनी इच्छानुसार किराया बढ़ा दिया था. प्रशासन की काफी सख्ती के बाद भी किराया कम नहीं किया. इसलिए इस बार परिवहन विभाग ने सिटी ऑटो का किराया न बढ़ाने का निर्णय लिया है.
एनबीएसटीसी बसों का किराया (रुपये में)
कहां से कहां तक पहले अब
सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी 33.50 39
सिलीगुड़ी से कूचबिहार 101 117
सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार 121 140
सिलीगुड़ी से रायगंज 121 140
सिलीगुड़ी से इस्लामपुर 51 60
सिलीगुड़ी से बालुरघाट 177 205
सिलीगुड़ी से मालदा 170 195
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement