Advertisement
कोलकाता : नौकर ने की थी मालकिन की हत्या
कोलकाता : कसबा के टैगोर पार्क में शनिवार को एक केंद्र सरकार की कर्मचारी शीला चौधरी (56) की हत्या के मामले में पुलिसकी टीम ने मैराथन जांच के बाद अंत में आरोपी नौकर शंभु कयाल व उसके एक 15 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया […]
कोलकाता : कसबा के टैगोर पार्क में शनिवार को एक केंद्र सरकार की कर्मचारी शीला चौधरी (56) की हत्या के मामले में पुलिसकी टीम ने मैराथन जांच के बाद अंत में आरोपी नौकर शंभु कयाल व उसके एक 15 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
उसे सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. जबकि नाबालिग आरोपी को जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जायेगा. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि उसने कत्ल की बात स्वीकार कर ली है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि शीला चौधरी की हत्या के मामले में फ्लैट में काम करनेवाले नौकर शंभु कयाल को गिरफ्तार किया गया है. उसने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि शीला के पास वह 27 हजार रुपये पाता था.
इसी रुपये के कारण उसने अपने साथी के साथ मिलकर शीला की हत्या की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शंभु ने बताया कि उसकी मालकिन घरेलू काम के अलावा उससे मसाज करवायी थी. इसी मसाज के नाम पर उससे कुछ आपत्तिजनक काम करवाती थी. इसी के बदले उसे रुपये मिलते थे. गत कुछ दिनों से यह रुपये बकाया हो गया था.
इसी बकाया रकम मांगने वह अपने मित्र के साथ शीला के घर गया था. रुपये मांगने में दोनों में विवाद बढ़ जाने के कारण उसने गुस्से में आकर शीला का सिर दीवार से मार दिया. इसके बाद मौत निश्चित करने के लिए उसने शीला का तकिये से गला घोंटा. इसके बाद पुलिस की जांच को गुमराह करने के लिए उसने पूरे फ्लैट के अंदर सामान बिखेर दिये, जिससे पुलिस को लगे कि चोरों के गिरोह ने चोरी में बाधा देने पर शीला की हत्या की हो.
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर हत्या उसी ने की है, इसपर वह निश्चित है, लेकिन यह भी हो सकता है कि हत्या का कारण रुपये की लेनदेन ना होकर कुछ और कारण हो. इसके कारण इसकी भी जांच चल रही है.
ज्ञात हो कि टैगोर पार्क में एक इमारत के तीसरे तल्ले में शीला चौधरी का शनिवार को फर्स से लहूलुहान शव बरामद किया गया था. बेटे के विदेश में रहने व पति की मौत के कारण वह इस फ्लैट में अकेले ही रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement