Advertisement
कोलकाता : गर्मी में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट लेता था
कोलकाता : गर्मी आते ही ट्रेनों में कोल्ड ड्रिंक की मांग तेज हो जाती है, यात्री प्यास बुझाकर गर्मी से राहत के चक्कर में कोल्ड ड्रिंक पी लेते हैं. खासकर युवा वर्ग तो बाजार में उपलब्ध कोल्ड ड्रिंक के पीछे दीवाना है. ऐसे लोगों के लिए बैरकपुर स्टेशन पर शनिवार देर रात घटी एक घटना […]
कोलकाता : गर्मी आते ही ट्रेनों में कोल्ड ड्रिंक की मांग तेज हो जाती है, यात्री प्यास बुझाकर गर्मी से राहत के चक्कर में कोल्ड ड्रिंक पी लेते हैं. खासकर युवा वर्ग तो बाजार में उपलब्ध कोल्ड ड्रिंक के पीछे दीवाना है. ऐसे लोगों के लिए बैरकपुर स्टेशन पर शनिवार देर रात घटी एक घटना आंख खोलनेवाली है.
आरपीएफ के एंटी ड्रगिंग स्क्वाड की टीम ने बैरकपुर स्टेशन से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर देता और उसका सामान लेकर नौ-दो ग्यारह हो जाता. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय साव (42) है. वह हुगली जिला के भद्रेश्वर थाना अंतर्गत मानकुंडु इलाके का रहने वाला है.
शनिवार को वह बैरकपुर स्टेशन पर राहुल सरकार नामक एक 15 वर्षीय किशोर को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटने के फिराक में था, लेकिन जबतक वह अपने इलाके में कामयाब होता, सियालदह आरपीएफ एंटी ड्रगिंग स्क्वाड की टीम की नजर में आ गया और पकड़ा गया. हालांकि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद किशोर बेहोशी की हालत में था, जिसे आरपीएफ ने बैरकपुर स्टेशन के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
किशोर का इलाज चल रहा है. घटना की खबर राहुल के घरवालों को दे दी गयी है. राहुल बरहमपुर जिले के हरियापाड़ा इलाके का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अवनी सरकार है.
आरोपी संजय की तलाशी लेकर आरपीएफ ने उसके पास से चार नशे की गोलियां, आधा लीटर फ्रूटी की बोतल, मोबाइल फोन के साथ एक बैग बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
उसने बताया कि वह स्टेशनों व ट्रेनों में कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले हॉकरों के सांठ-गांठ से इस तरह की वारदातों को अंजाम देता था. वह पहले स्टेशन पर अकेले बैठे यात्री से दोस्ती करता. मेलजोल बढ़ने के बाद वह यात्री के सामने ही अपने पहले से सेट किये हुए हॉकर से कोल्ड ड्रिंक खरीदता.
हॉकर वहीं कोल्ड ड्रिंक संजय को देता, जिसमें पहले से नशे की गोली मिली होती. कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद आरोपी यात्री को कोल्ड ड्रिंक पीने का ऑफर करता. सामने कोल्ड ड्रिंक खरीदने से यात्री को शक भी नहीं होता और वह बेझिझक कोल्ड ड्रिंक पी लेता.
नशे की गोली मिला कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ पलों में ही यात्री बेहोश होने लगता. यात्री के बोहश होते ही नशाखुरान संजय उसका पर्स और शरीर के गहने उतारने के बाद उसका लगेज लेकर नौ-दो ग्यारह हो जाता.
पूरी कार्रवाई सियालदह एंटी ड्रग स्क्वाड के इंस्पेक्टर सुमन चौधरी के नेतृत्व में हुई. आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ दमदम जीआरपी थाना में केस दर्ज कराया है. पूरी कार्रवाई में एसआई मोहम्मद एम अली, एएसआई आर एन ओराव, हेडकॉस्टेबल वी एन राय, राजीव कुमार, के के सिंह, ए प्रभाकर, ए के नायक और जेड इस्लाम शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement