Advertisement
कोलकाता : एमसीसी के कार्यक्रम में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे
इलनेस सेंटर को वेलनेस सेंटर में बदलेगी केंद्र सरकार कोलकाता : केंद्र सरकार देश भर के 1.5 लाख स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प कर इन्हें इलनेस सेंटर से वेलनेस सेंटर का रूप देगी. जहां आम लोगों को 1354 तरह के रोगों के इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया […]
इलनेस सेंटर को वेलनेस सेंटर में बदलेगी केंद्र सरकार
कोलकाता : केंद्र सरकार देश भर के 1.5 लाख स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प कर इन्हें इलनेस सेंटर से वेलनेस सेंटर का रूप देगी. जहां आम लोगों को 1354 तरह के रोगों के इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है.
ये बातें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मर्चेंट चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को एक छत के नीचे सारी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत व मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व अटल जी की सरकार के समय समेकित स्वास्थ्य नीति तैयार की गयी थी. जिसके बाद नमो केयर के नाम से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना को देश के कोने-कोने में फैलाने की योजना तैयार की गयी है.
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य नीति के बारे में चर्चा करते हुए श्री चौबे ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत अब तक 8063 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है.
50 लाख गर्भवती महिलाओं को प्रसव के उपरांत 6000 रुपये प्रदान किये गये हैं. टीवी रोगियों को प्रत्येक महीने आहार के लिए 500 रुपये प्रदान करने के लिए 600 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इसके अलावा सरकार ने 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा है.
बंगाल में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बेहतर :
उन्होंने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रसूता हब का दौरा किया और इसके रखरखाव व आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ की राशि आवंटित करने की बात कही.
साथ ही राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी व राज्य सरकार की स्वास्थ्य राज्य मंत्री से नवान्न में उन्होंने मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और बंगाल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर बतायी. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि निपाह वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. सरकार इसके लिए आवश्यक कदम उठा रही है. यह महामारी नहीं बल्कि संक्रामक बीमारी है.
बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा हनन :
श्री चौबे ने हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन बताया. उन्होनें कहा कि विचारों को हत्या की राजनीति से दबाया नहीं जा सकता. इस अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आंदोलन करेगी. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement