25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित, बोले शोभनदेव, आज महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं

कोलकाता : समाज की उन्नति में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. ये बातें राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इजी नोट्स स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवालीं छात्राओं के सम्मान व स्कॉलरशिप समारोह में कहीं. […]

कोलकाता : समाज की उन्नति में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
ये बातें राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इजी नोट्स स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवालीं छात्राओं के सम्मान व स्कॉलरशिप समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि पौराणिक काल में भी महिलाओं को हमारे समाज में सम्मान दिया जाता था. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. राज्य सरकार द्वारा लड़कियों की मदद के लिए कन्याश्री आदि जैसी योजनाएं चलायी जाती हैं, जिससे कि लड़कियां शिक्षा ग्रहण करके जीवन में आत्मनिर्भर बनें.
इस मौके पर इजी नोट्स स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक शालिनी विश्वास ने कहा कि राज्य सरकार की कन्याश्री योजना से प्रेरित होकर बोर्ड परीक्षा में बेेहतर प्रदर्शन करनेवालीं 20 छात्राओं को स्कॉलरशिप देगीं.
इन 20 छात्राओं ने विभिन्न परेशानियों के बावजूद भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर 20 मेधावी छात्राओं को इजी नोट्स की ओर से सम्मानित किया गया. इन सभी छात्राओं को एक वर्ष तक इजी नोट्स की ओर स्टेशनरी सामाग्रियों की आपूर्ति किया जायेगी.
इस अवसर पर बाली की विधायक वैशाली डालमिया, जोड़ासांको की विधायक स्मिता बक्शी, शायनदेव चट्टोपाध्याय, शर्बरी दत्ता, सुदेशना रॉय, अग्निमित्रा पॉल, जया सील, अलोकानंदा रॉय, श्रद्धा अग्रवाल, जोनाथन वार्ड, रीता बिमानी, मैना भगत, अंजुम कातियाल व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें