25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुरिया काॅलेज के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, भड़के शिक्षा मंत्री

कोलकाता : उत्तर कोलकाता के जयपुरिया कॉलेज के बाहर मंगलवार शाम को छात्र संगठन के सदस्यों ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक कॉलेज के अंदर क्लास में गैरहाजिर रहने के कारण कुछ छात्रों को ऊपरी कक्षा में जाने से रोका गया था. इसे लेकर पहले भी काॅलेज के बाहर प्रदर्शन हुआ था. […]

कोलकाता : उत्तर कोलकाता के जयपुरिया कॉलेज के बाहर मंगलवार शाम को छात्र संगठन के सदस्यों ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक कॉलेज के अंदर क्लास में गैरहाजिर रहने के कारण कुछ छात्रों को ऊपरी कक्षा में जाने से रोका गया था. इसे लेकर पहले भी काॅलेज के बाहर प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद श्यामपुकुर थाने की पुलिस को कॉलेज के बाहर तैनात किया गया था.
मंगलवार को कुछ छात्रों ने फिर से कॉलेज के बाहर अपना गुस्सा जाहिर किया. हालांकि कोई बड़ी घटना होने के पहले पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर लिया.
आक्रामक छात्र राजनीति के दबाव में फैसला नहीं : पार्थ
कोलकाता : कक्षा में उपस्थित नहीं रहने के बावजूद परीक्षा में बैठने की मांग पर जयपुरिया काॅलेज के प्रिंसिपल का घेराव करनेवाले छात्रों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि छात्र घेराव और हिंसक आंदोलन करके अपनी नाजायज मांगों को नहीं मनवा सकते हैं. इस मामले में उन्होंने तृणमूल छात्र परिषद के नेता को कार्रवाई करने को कहा है. इसके पहले, हुगली के श्रीरामपुर काॅलेज में घेराव करके अपनी मांग मनवानेवाले छात्र अलोकतांत्रिक काम कर रहे हैं.
इस बारे में तपन दासगुप्ता को कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. शिक्षा मंत्री बेहला में आयोजित खेल प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सेंट पाॅल्स की घटना काफी निंदनीय है. वहां पर एक छात्र के साथ जो अमानवीय घटना घटी, उसे काफी गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है.
इस बारे में वह पता लगा रहे हैं. इसके अलावा आरोपी छात्रों के खिलाफ काॅलेज प्रबंधन क्या कार्रवाई कर रहा है, उसे भी देख रहा हूं. अगर काॅलेज प्रबंधन ने कुछ नहीं किया, तो हम विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई करेंगे. बागनान में हुई तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि इसके पीछे भाजपा का हाथ है. श्री चटर्जी बेहला में आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने आये थे. बेहला के 10 वार्ड के लोगों द्वारा संहति कप प्रतियोगिता का आयोजन होता था. लेकिन इस बार इसका नाम बदल कर एमएलए कप कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें