Advertisement
घुसपैठ करते 14 बांग्लादेशी गिरफ्तार, स्वरूपनगर के बीथारी सीमा इलाके से पकड़े गये
कोलकाता : अंचल उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट के स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती अंचल बीथारी सीमा इलाके के पास से 14 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. ये सीमावर्ती इलाके से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर गये थे. भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने के आरोप में सभी को […]
कोलकाता : अंचल उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट के स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती अंचल बीथारी सीमा इलाके के पास से 14 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. ये सीमावर्ती इलाके से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर गये थे. भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार 14 लोगों में पांच महिला, सात पुरुष और दो शिशु भी शामिल हैं.
मंगलवार की सुबह स्वरूपनगर के बीथारी सीमा इलाके के पास संदिग्ध अवस्था में 14 लोगों को घुमते देखा गया.
इस दौरान पुलिस ने उनसे पूछताछ की. किसी तरह के भारत में प्रवेश के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये 14 लोग बेरोजगार है और रोजगार के लिए भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर हैदराबाद, मुम्बई, सूरत सहित भारत के विभिन्न दूसरे अंचलों में जाने की फिराक में थे.
एयरपोर्ट से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
कोलकाता : एयरपोर्ट से मंगलवार को दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम फरहाना फिरदौस और लिजा अख्तर है. दोनों कोलकाता से बांग्लादेश जाने वाली थीं. एयरपोर्ट पर ही दोनों की चेकिंग के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी प्रमाण पत्र मिले और साथ ही भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार फरहाना और लिजा को एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों बांग्लादेशी होते हुए भी भारतीय पासपोर्ट बनाकर उसका इस्तेमाल कर रही थीं. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर वे किस तरह से पासपोर्ट बनाने में सफल रहीं. मालूम हो कि इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आये हैं. इस तरह के मामले में अब तक पिछले दो सप्ताह के अंदर ही कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement