19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन के लिए जरूरी पर्यावरण की रक्षा

कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु इस अवसर पर सामाजिक जन-जागरूकता लाने के मकसद से भारत स्काउट एंड गाइड्स, पश्चिम कलकत्ता के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कलाकार स्ट्रीट अंचल में पौधारोपण कर समाज को इस आधुनिक जीवन शैली में अपने साथ-साथ समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों को समझने का […]

कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु इस अवसर पर सामाजिक जन-जागरूकता लाने के मकसद से भारत स्काउट एंड गाइड्स, पश्चिम कलकत्ता के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कलाकार स्ट्रीट अंचल में पौधारोपण कर समाज को इस आधुनिक जीवन शैली में अपने साथ-साथ समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों को समझने का संदेश देते हुए कई स्लोगन दिए ‘वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ’ पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सम्मान एवं जगह जगह पेड़-पौधे लगा कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे स्थानीय पार्षद विजय ओझा, मीना देवी पुरोहित. इस मौके पर पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता जताते हुए, बच्चों के तरफ से की गयी इस कवायद की सराहना की और भविष्य में जनकल्याण हेतु हरसंभव मदद करने की बात कही.
साथ ही मौजूद रहे डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर अविनाश कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए ढेर सारे पेड़ लगाइये क्योंकि पेड़ नहीं रही तो आनेवाली पीढ़ी कई तरह की सुख-सुविधाओं से वंचित रह जाएगी, जब एक गैस का सिलिंडर खरीदने में इतने पैसे लगते है तो सोचो ऑक्सीजन का सिलिंडर सांस लेने के लिए खरीदना पड़ेगा तो क्या होगा?
इस तरह की चिंता जताते हुए उन्होंने बच्चों के इस कार्य की सराहना की एवं हमेशा साथ रहने का आश्वासन दिया. अतिथियों का स्वागत कमलेश जैन एवं अंजली तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम का समापन जिला मंत्री सुबर्ना मालाकार ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया. कार्यक्रम का संचालन गाईड अंकिता दुबे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिट लीडर आनंद सिंह खरवार, आकाश सिंह कुशवाहा एवं स्काउट गाइड्स रोवर रेंजर्स की सक्रिय भागीदारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें