Advertisement
अलीक चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग पर महानगर में प्रदर्शन
कोलकाता : भांगड़ पावरग्रिड परियोजना के खिलाफ हिंसक आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार भाकपा (माले) रेड स्टार नेता अलीक चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग पर सोमवार को भांगड़ संहति मंच की ओर से रैली निकाली गयी. यह रैली मौलाली से धर्मतल्ला लेनिन मूर्ति तक जानी थी, लेकिन पुलिस ने धर्मतल्ला […]
कोलकाता : भांगड़ पावरग्रिड परियोजना के खिलाफ हिंसक आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार भाकपा (माले) रेड स्टार नेता अलीक चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग पर सोमवार को भांगड़ संहति मंच की ओर से रैली निकाली गयी. यह रैली मौलाली से धर्मतल्ला लेनिन मूर्ति तक जानी थी, लेकिन पुलिस ने धर्मतल्ला क्रॉसिंग के पास ही रोक दिया.
इस रैली में भाकमा (माले) के कई नेताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मिरातुन नाहर, कोलकाता के पूर्व मेयर तथा माकपा नेता विकास रंजन भट्टाचार्य समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. सभी ने अलीक चक्रवर्ती को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की. विकास रंजन ने कहा अलीक इलाज के लिए भुवनेश्वर गये थे. जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तापर किया, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement