19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल छात्र परिषद ने काॅलेज कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

हुगली : श्रीरामपुर कॉलेज में उपस्थिति कम होने पर 173 छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है. छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग पर तृणमूल छात्र परिषद द्वारा कॉलेज के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. साथ ही यह मांग की गयी […]

हुगली : श्रीरामपुर कॉलेज में उपस्थिति कम होने पर 173 छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है. छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग पर तृणमूल छात्र परिषद द्वारा कॉलेज के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. साथ ही यह मांग की गयी कि उपस्थिति की शर्तों को पूरा नहीं करनेवाले बीकॉम प्रथम वर्ष के aभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने देने की अनुमति दी जाये.
सोमवार को श्रीरामपुर कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
उल्लेखनीय है कि कम उपस्थिति के कारण इस वर्ष श्रीरामपुर कॉलेज प्रबंधन ने बीकॉम प्रथम वर्ष के 173 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी है जिस कारण इन छात्र- छात्राओं में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भारी असंतोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें