Advertisement
‘सीखें स्व प्रबंधन, संवारें अपना जीवन’ पर कार्यशाला
कोलकाता. साध्वी डाॅ पीयूष प्रभाजी के सान्निध्य में सोमवार को साउथ कोलकाता महिला मंडल की ओर से ‘सीखें स्व प्रबंधन, संवारें अपना जीवन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य तीन बिंदुओं पर बहनों को सघन प्रशिक्षण दिया गया. लोकोत्तर दान, तत्वज्ञान और स्व प्रबंधन. साध्वी डाॅ पीयूष प्रभाजी ने लोकोत्तर दान को व्याख्यायित करते […]
कोलकाता. साध्वी डाॅ पीयूष प्रभाजी के सान्निध्य में सोमवार को साउथ कोलकाता महिला मंडल की ओर से ‘सीखें स्व प्रबंधन, संवारें अपना जीवन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य तीन बिंदुओं पर बहनों को सघन प्रशिक्षण दिया गया. लोकोत्तर दान, तत्वज्ञान और स्व प्रबंधन. साध्वी डाॅ पीयूष प्रभाजी ने लोकोत्तर दान को व्याख्यायित करते हुए कहा कि ज्ञान दान, संयति दान और अभय दान, ये तीन लोकोत्तर दान हैं, जो मोक्ष के मार्ग हैं. शेष दान लौकिक दान हैं, जो सामाजिक व्यवस्था के लिए उपयोगी हैं.
साध्वी दिप्तीयशाजी ने आरइडी (रेड) सूत्र के माध्यम से बताया कि स्व प्रबंधन के लिए आर का मतलब रिलेक्ससेसन, इ का मतलब एक्सरसाइज़ और डी का मतलब डाइट लिस्ट है. साध्वी भावना श्री जी ने बहनों को तत्वज्ञान का सुंदर व सघन प्रशिक्षण दिया. महामंत्री नीलम सेठिया ने कहा कि समय अपने आप में व्यवस्थित है. आवश्यकता है हम अपनी जीवन शैली को व्यवस्थित करें.
साउथ कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्ष पुखराज सेठिया ने एबीटीएमएम की महामंत्री नीलम, ट्रस्टी, ताराजी, शांता जी, सूरज जी, कल्पना जी, मधु जी एवं एबीटीएमएम की पदाधिकारी शोभा जी, लीना जी का स्वागत करते हुए महामंत्री नीलम जी को संस्था की विवरण पुस्तिका भेंट की एवं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा निर्मित कार डस्टबिन का उद्घाटन उनके द्वारा करवाया. सूरज बरड़िया ने महामंत्री नीलम का स्वागत करते हुए एसएसकेएम के कार्यों की सराहना की.
रणजीत जी एवं सायर जी कोठारी ने अपने निवास स्थान पर पधारने की कृपा करवायी. इसके लिए साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. मंगलाचरण न्यू अलीपुर की बहनों ने किया. 70 बहनों की उपस्थिति ने कार्यशाला को सफल बनाया. कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल की मंत्री डाॅ वीणा श्यामसुखा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement