Advertisement
राज्य में और लगेंगे सुफल बांग्ला के स्टॉल
कोलकाता. राज्य के कृषि विपणन विभाग ने राज्य में और सुफल बांग्ला स्टॉल लगाने की घोषणा की है. जून के अंत तक और नये स्टॉल लगाये जायेंगे. राज्य सरकार ने लगभग 100 सुफल बांग्ला स्टॉल लगाने की घोषणा की है. कृषि विपणन विभाग के अनुसार कोलकाता, साल्टलेक व बीरभूम में जून में चार नये सुफल […]
कोलकाता. राज्य के कृषि विपणन विभाग ने राज्य में और सुफल बांग्ला स्टॉल लगाने की घोषणा की है. जून के अंत तक और नये स्टॉल लगाये जायेंगे. राज्य सरकार ने लगभग 100 सुफल बांग्ला स्टॉल लगाने की घोषणा की है.
कृषि विपणन विभाग के अनुसार कोलकाता, साल्टलेक व बीरभूम में जून में चार नये सुफल बांग्ला स्टॉल लगाये जायेंगे. 20 जून को अहमेदपुर स्थित सुफल बांग्ला स्टॉल का उद्घाटन होगा. कोलकाता के बेलगछिया तथा साल्टलेक में दो स्टॉल खोले जायेंगे. सुफल बांग्ला स्टॉल का उद्देश्य है कि शहरी इलाके के लोगों को गांव की हरी व ताजी सब्जियां मिल सके. कृषि विपपन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लोगों की मांग के मद्देनजर ही इन स्टॉलों को लगाने का निर्णय किया गया है. फिलहाल लगभग 46 मुविंग स्टॉल हैं. इसके साथ ही 21 नये स्टॉल का निर्माण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement