25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहेश्वरी सभा के चुनाव नतीजे घोषित

कोलकाता: माहेश्वरी सभा के चुनाव नतीजे की घोषणा शनिवार को शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित माहेश्वरी भवन प्रांगण में चुनाव अधिकारी अशोक कुमार द्वारकानी, हरिदास कोठारी, रामकुमार बिन्नानी, दिनेश सोनी, श्याम बागड़ी द्वारा कर दी गयी. प्राप्त परिणामों के अनुसार पुरुषोत्तम दास मीमानी (2483 मत पाकर) सभापति व पुरुषोत्तम दास मूंधड़ा (3235 मत पाकर) मंत्री पद […]

कोलकाता: माहेश्वरी सभा के चुनाव नतीजे की घोषणा शनिवार को शोभाराम बैशाख स्ट्रीट स्थित माहेश्वरी भवन प्रांगण में चुनाव अधिकारी अशोक कुमार द्वारकानी, हरिदास कोठारी, रामकुमार बिन्नानी, दिनेश सोनी, श्याम बागड़ी द्वारा कर दी गयी. प्राप्त परिणामों के अनुसार पुरुषोत्तम दास मीमानी (2483 मत पाकर) सभापति व पुरुषोत्तम दास मूंधड़ा (3235 मत पाकर) मंत्री पद पर निर्वाचित हुए.
इनके अलावा पुस्तकालय मंत्री संजय बिन्नानी, माहेश्वरी विद्यालय मंत्री केशव भट्टड़, माहेश्वरी सेवा समिति मंत्री गोपीकिशन मूंधड़ा, माहेश्वरी व्यायामालय मंत्री अशोक कुमार डागा, माहेश्वरी बालिका विद्यालय मंत्री सुंदर लाल राठी, माहेश्वरी समाजोत्थान समिति मंत्री राजेश बागड़ी चुने गये.
इनके अलावा माहेश्वरी महिला समिति मंत्री पद पर रेखा मीमानी चुनी गयीं. सभा उपमंत्री के रूप में गोकुल दास मूंधड़ा,अशोक चांड़क चुने गये तो उपाध्यक्ष पद पर किशनलाल सोनी, मदनमोहन दम्मानी निर्विरोध चुन लिये गये. औद्योगिक शिक्षण केंद्र के मंत्री अरुण सोनी तथा संगीतालय के मंत्री के रूप में महेश दम्मानी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
माहेश्वरी क्लब का मंत्री पद नामांकन पत्र खारिज होने की स्थिति में रिक्त ही रह गया. मंगलवार को सायं 7.30 बजे सभा के अधिवेशन में अाधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचित सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें