Advertisement
कोलकाता : अब जर्जर इमारतों की सफाई करायेगा निगम
बारिश के मौसम में अनहोनी से बचने के लिए जर्जर इमारतों पर उग आये पेड़-पौधों को हटवायेगा निगम कोलकाता : नगर निगम जर्जर मकानों पर उग आए पेड़-पौधों को हटवायेगा, ताकि बारिश के मौसम में अनहोनी से बचा जा सके़ दरअसल, महानगर में करीब तीन हजार इमारतें जर्जर हालत में हैं. इन इमारतों को ध्वस्त […]
बारिश के मौसम में अनहोनी से बचने के लिए जर्जर इमारतों पर उग आये पेड़-पौधों को हटवायेगा निगम
कोलकाता : नगर निगम जर्जर मकानों पर उग आए पेड़-पौधों को हटवायेगा, ताकि बारिश के मौसम में अनहोनी से बचा जा सके़
दरअसल, महानगर में करीब तीन हजार इमारतें जर्जर हालत में हैं. इन इमारतों को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम के पास कानून तो है, लेकिन इसे जमीन पर उतारने में निगम के पसीने छूट रहे हैं.
वहीं, महानगर में कई ऐसी जर्जर इमारतें हैं, जिनपर पीपल सह कई अन्य पेड़ पौधे उग गये है. इन पेड़ पौधों के उगने से इमारतों को और भी अधिक नुकसान पहुंच रहा है़ कई बार बारिश व तेज हवा में इन पेड़ पौधों के कारण ऐसी इमारतें धराशायी हो जाती है.
बारिश में इन जर्जर इमारतों के ढहने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इसलिए महानगर में बारिश से पहले निगम जर्जर इमारतों पर उगने वाले पेड़ -पौधों को हटवाने की योजना में जुटा है़ बिल्डिंग विभाग के डीजी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि सभी 16 बोरो को सर्वे कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
ताकि हमें यह पता चले की किस वार्ड में कहां-कहां जर्जर इमारतों पर पेड़ पौधे उगे हुए है. उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आते ही 10 से 15 दिनों के भीतर ऐसे सभी पेड़ पौधों को काट दिया जायेगा. पार्क एंड स्क्वायर विभाग की मदद इस कार्य को किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement