Advertisement
कोलकाता : अब नीली सफेद पोशाक में दिखेंगी नर्सें!
राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सेस यूनिटी कोलकाता : अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की इमारतों को मुख्यंमत्री की मनपसंद कलर नीली और सफेद करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग नर्सों की पोशाक का रंग भी बदलने की कवायद में दिख रहा है़ बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में नर्सों की पोशाक नीली और […]
राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सेस यूनिटी
कोलकाता : अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की इमारतों को मुख्यंमत्री की मनपसंद कलर नीली और सफेद करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग नर्सों की पोशाक का रंग भी बदलने की कवायद में दिख रहा है़ बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में नर्सों की पोशाक नीली और सफेद रंग में दिखाई दे तो आश्चर्य नहीं होगा़
जानकारी के अनुसार नीली और सफेद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मनपसंद रंग है. इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी इमारतों के अलावा मेडिकल कॉलेज तथा अस्पतालों को भी नीली और सफेद से पुताई कराई गई है़
अब राज्य सरकार नर्सों के पोशाक का रंग भी नीला और सफेट करने की कवायद में लगी है़ हालांकि इस विषय में अधिकारिक तौर पर अब तक निर्देश जारी नहीं किए गए है.
लेकिन राज्य स्वास्थ्य विभाग इस योजना पर अमल कर सकता है़ सरकार के इस योजना का नर्सेस यूनिटी की ओर से विरोध जताया जा रहा है. नर्स यूनिटी के वरिष्ठ सदस्य भास्वती मुखर्जी ने कहा कि नीला सफेद पोशाक सिक्योरिटी गार्ड इस्तेमाल करते हैं.
हम सिक्योरिटी गार्ड नहीं नर्स हैं. हम चिकित्सकों के साथ मिल कर मरीज का इलाज करते हैं. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा का निजीकरण करना चाहती है़
स्वास्थ्य परिसेवा को बेहतर करने की बजाये तुगलकी फरमान जारी करने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सचेत होना चाहिए़ चिकित्सक व नर्सों को भय के वातावरण में काम करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement