Advertisement
निगमकर्मी पर जानलेवा हमला, एक कार्टून मांगने को लेकर स्टेशनरी दुकान के कर्मचारी व निगम के स्टाफ में बढ़ा था विवाद
कोलकाता : कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के विपरित में एक निगम कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर एक उसे जख्मी कर दिया गया. इस घटना में उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है.घटना गुरुवार शाम सात बजे के करीब घटी. जख्मी निगम कर्मी की पहचान लट्टू बैठा के रूप में हुई है. इस […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के विपरित में एक निगम कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर एक उसे जख्मी कर दिया गया. इस घटना में उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है.घटना गुरुवार शाम सात बजे के करीब घटी. जख्मी निगम कर्मी की पहचान लट्टू बैठा के रूप में हुई है. इस घटना के बाद जख्मी हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है.
इस घटना की खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि पीड़ित निगम कर्मी किसी काम के सिलसिले में एक स्टेशनरी दुकान के कर्मचारी से एक कार्टून मांगा. उस कर्मचारी ने कार्टून देने के बदले पांच रुपये की मांग की. रुपये देने को लेकर कर्मचारी व निगम कर्मी के बीच विवाद बढ़ गया.
आरोप है कि इसी बीच गुस्से में आकर टीन के एक डिब्बे से उस स्टेशनरी दुकान के कर्मचारी ने निगम कर्मी के उपर जोर से प्रहार कर दिया. सिर के पिछले हिस्से में जोर से लगने से कारण लट्टू के सिर का पिछला हिस्सा फट गया. तुरंत पुलिस कर्मियों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से फरार स्टेशनरी दुकान के कर्मचारी की तलाश हो रही है. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए लालबाजार के तनाव का माहौल व्याप्त रहा. बाद में स्थिति सामान्य कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement