Advertisement
साउथ पोर्ट : आपस में भिड़े एक क्लब के दो गुट, पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच युवकों को किया गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर के साउथ पोर्ट के भूकैलाश रोड में एक क्लब के दो गुटों में आपसी झड़प को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फकरुद्दीन उर्फ फकरू, अब्दुल अजीज उर्फ बतुल, अब्दुल रहीम उर्फ राजू, मोहम्मद […]
कोलकाता : महानगर के साउथ पोर्ट के भूकैलाश रोड में एक क्लब के दो गुटों में आपसी झड़प को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फकरुद्दीन उर्फ फकरू, अब्दुल अजीज उर्फ बतुल, अब्दुल रहीम उर्फ राजू, मोहम्मद असगर और मोहम्मद इदुल हैं. घटना भूकैलाश रोड में गुरुवार सुबह 8.30 बजे की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में क्लब से एक शोभायात्रा निकलने की बात थी. इसे लेकर कुछ दिन से क्लब में सदस्यों के बीच कहासुनी हो रही थी. यही अशांति गुरुवार को बढ़ गयी और इस बीच क्लब के पास किसी ने एक बम फेंक दिया. जिसके बाद मामला और बढ़ गया.
घटना की खबर पाकर भारी संख्या में साउथ पोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस मामले में दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement