Advertisement
मासूम बच्ची को मां ने गर्म छोलनी से दागा, बाइक से टक्कर लगते-लगते बची थी बच्ची, बाइकवाले की फटकार से क्रोधित मां ने उसे दाग दिया
कोलकाता : केष्टोपुर के बरोवारीतल्ला इलाके में एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को उसकी मां ने गर्म छोलनी से दाग दिया. बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि अचानक सड़क पर खेलते-खेलते चली गयी थी, जिस कारण वह बाइक की चपेट में आते-आते बच गयी. हादसे के बाद जब बाइकवाले ने बच्ची की […]
कोलकाता : केष्टोपुर के बरोवारीतल्ला इलाके में एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को उसकी मां ने गर्म छोलनी से दाग दिया. बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि अचानक सड़क पर खेलते-खेलते चली गयी थी, जिस कारण वह बाइक की चपेट में आते-आते बच गयी. हादसे के बाद जब बाइकवाले ने बच्ची की मां को फटकार लगायी को उसने अपना आपा खो दिया और बच्ची के शरीर पर कई जगह गर्म छोलनी से दाग दिया. घटना के बाद ही तुरंत आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी.
बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर लाया गया. घटना से बच्ची डरी हुई है. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित मासूम का नाम खुशी है. इस मामले में फिलहाल किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. स्थानीय इलाके के लोगों ने बच्ची के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement