Advertisement
सीबीएसइ 10वीं में बेहतर प्रदर्शन से झूमे छात्र
कोलकाता : सीबीएसइ 10वीं के नतीजों के साथ ही महानगर के कई स्कूलों का भी बेहतर परीक्षाफल रहा. इसमें डीपीएस, रूबी पार्क के छात्र साैरित सरकार ने जहां अधिकतम 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य के टॉपर का दर्जा प्राप्त किया. वहीं कुछ अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी 98 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. […]
कोलकाता : सीबीएसइ 10वीं के नतीजों के साथ ही महानगर के कई स्कूलों का भी बेहतर परीक्षाफल रहा. इसमें डीपीएस, रूबी पार्क के छात्र साैरित सरकार ने जहां अधिकतम 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य के टॉपर का दर्जा प्राप्त किया. वहीं कुछ अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी 98 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
साउथ प्वाइन्ट स्कूल की छात्रा ऐश्वर्या घोष ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम व शायन मांझी ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया.
साउथ प्वाइन्ट हाइ स्कूल में सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में कुल 790 छात्र बैठे. सभी 790 छात्र ही परीक्षा में सफल हुए. इसमें 144 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. वहीं 369 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 610 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. 741 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक व 779 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. स्कूल की छात्रा एेश्वर्य घोष ने उच्चतम 494 अंक (98.8 प्रतिशत अंक) हासिल किये.
शायन माझी ने 492 अंक, मोहम्मद तिहम हुसैन ने 491 अंक, पावेल चक्रवर्ती ने 491 अंक, अंतरा पारुई 490 अंक, श्रीमंती दे ने 490 अंक, जेनीफर भट्टाचार्य ने 490 अंक, पुजानजलि राय 490 अंक, अंकन कुमार दास 490, असत्यार्थ दास ने 489 अंक, सोमवित गुप्ता 489 अंक, अभिनव दे ने 489 अंक व सायक विश्वास ने 489 अंक हासिल किये. यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल आर. सैन्याल भट्टाचार्य ने दी.
कई स्कूलों के सौ फीसदी छात्र रहे सफल
कोलकाता : सीबीएसई के दसवीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से झूम उठे़ साथ ही कई नामचीन स्कूलों के बेहतर रिजल्ट आने से प्रबंधन खुश नजर आया़
इनमें श्री शिक्षायतन स्कूल, अभिनव भारती हाई स्कूल और बिरला हाई स्कूल समेत कई स्कूलों के रिजल्ट सौ फीसदी रहे. श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल मैडम संगीता टंडन ने बताया कि 100 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. तीन छात्राएं 97 प्रतिशत नंबर लाई है, जबकि स्कूल के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए है.
साइंस, गणित और सोशल साइंस में तीन छात्राएं 100 में 100 नंबर हासिल की है. वहीं, अभिनव भारती हाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रावणी सामंत ने बताया कि सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 62 बच्चों ने परीक्षा दिये थे, सभी के सभी अच्छे नंबर आए हैं. इसी तरह से बिरला हाई स्कूल की पीआरओ रूपा साहा ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चे अच्छे अंक से पास हुए है. 175 बच्चों ने परीक्षा दिये थे, जिसमें से 171 प्रथम श्रेणी से पास हुए जबकि मात्र चार सेकंड डिवीजन लाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement