25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में निपाह वायरस का फैल रहा आतंक

कोलकाता : केरल के बाद अब निपाह संक्रमण का प्रकोप बंगाल में फैल रहा है. संक्रमण के लक्षणों के साथ फिर एक मरीज को बेलियाघाटा स्थित आईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मरीज का नाम आशिक मंडल (22) है. आशिक मुर्शिदाबाद के डोमकल का रहने वाला है. वह केरल में कार्य करता था. बीमार […]

कोलकाता : केरल के बाद अब निपाह संक्रमण का प्रकोप बंगाल में फैल रहा है. संक्रमण के लक्षणों के साथ फिर एक मरीज को बेलियाघाटा स्थित आईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मरीज का नाम आशिक मंडल (22) है. आशिक मुर्शिदाबाद के डोमकल का रहने वाला है. वह केरल में कार्य करता था. बीमार हालत में शनिवार को घर वापस लौटा.
उसे इलाज के लिए पहले मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए मरीज को आईडी रेफर कर दिया गया. आशिक को तेज बुखार सीर दर्द के साथ सोमवार दोपहर उक्त अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. चिकित्सक मरीज की सेहत पर नजर रख रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर जांच के लिए रक्त के सैंपल को पुणे भेजा जायेगा. बतता दे कि इससे पहले मुर्शिदाबाद के ही एक अन्य मरीज को निपाह की संदेह पर अाइडी में दाखिल कराया गया है.जिसकी फिलहाल चिकित्सा चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह व्यक्ति निपाह के चपेट में नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें