Advertisement
बच्चे को गोद में लेकर मां ने गंगा में लगायी छलांग
कोलकाता : पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने गोद में बच्चे को लेकर हावड़ा ब्रिज के निकट एक गंगा घाट से गंगा में छलांग लगा दी. घटना हावड़ा ब्रिज के निकट गोलाबाड़ी के लक्खी घाट के पास रविवार सुबह 11 बजे के करीब की है. घटना के बाद लोगों के शोरगुल को सुनकर […]
कोलकाता : पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने गोद में बच्चे को लेकर हावड़ा ब्रिज के निकट एक गंगा घाट से गंगा में छलांग लगा दी. घटना हावड़ा ब्रिज के निकट गोलाबाड़ी के लक्खी घाट के पास रविवार सुबह 11 बजे के करीब की है.
घटना के बाद लोगों के शोरगुल को सुनकर वहां से गुजर रहे नेवी की पेट्रोलिंग बोट के कर्मियों ने दोनों को मां-बेटे को पानी से बाहर निकाला. वहां से दोनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत बताया. जबकि मां को प्राथमिक उपचार के बाद परिवारवालों के हवाले कर दिया. छलांग लगानेवाली महिला का नाम ममता देवी (22) है, जबकि इस घटना में मृत उसके छह महीने के बच्चे का नाम रेयांस बताया गया है. खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि विवाह के बाद से ममता का अपने पति राहुल कुमार के साथ घरेलू समस्या को लेकर काफी विवाद होता रहता था. इसके कारण परिवार में अक्सर झमेला होते रहता था. लक्खी घाट के पास घटना के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह 11 बजे के करीब एक बच्चे को गोद में लेकर एक महिला गंगाघाट में पहुंची और एक पेड़ पर चढ़ गयी. इसके बाद जोर से पानी में गिरने की आवाज आयी. इसके बाद जांच में घरेलू विवाद का मामला सामने आया. पुलिस परिवार के सदस्यों को समझाकर बचायी गयी महिला को उनके हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement