Advertisement
आदर्श माध्यमिक विद्यालय को मिला निर्मल विद्यालय पुरस्कार
कोलकाता : जिले में आदर्श माध्यमिक विद्यालय परिवार को सर्व शिक्षा मिशन की ओर से आयोजित साफ सफाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. हिंदी भाषी स्कूल होने का गौरव हासिल करने वाले इस विद्यालय के छात्र व शिक्षक गर्व महसूस कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक एपी राय ने कहा कि […]
कोलकाता : जिले में आदर्श माध्यमिक विद्यालय परिवार को सर्व शिक्षा मिशन की ओर से आयोजित साफ सफाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. हिंदी भाषी स्कूल होने का गौरव हासिल करने वाले इस विद्यालय के छात्र व शिक्षक गर्व महसूस कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक एपी राय ने कहा कि विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल हुआ है़
शिक्षक जेपी पांडे व अनिल राय, अंजुश्री बारीक व एचएस मुर्मर के साथ चाइल्ड कैबिनेट के छात्रों की पहल पर सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संचालित किया गया. इसके तहत विद्यालय व उसके आस पास के क्षेत्रों में स्कूल के छात्र व शिक्षक स्वास्थ्य और साफ सफाई के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने मेें सफलता हासिल हुई है . छात्रों व विद्यालय के इस सक्रिय हिस्सेदारी को देखते हुए निर्णायक मंडली ने विद्यालय को कोलकाता में प्रथम पुरस्कार से नवाजा.
स्थानीय पार्षद सुमन सिंह ने इस मौके पर कि उत्तर कोलकाता के काशीपुर जैसे पिछड़े इलाके में हिंदी भाषी छात्रों के लिए यह विद्यालय प्रेरणा देता है ़ इस बार भी पुरस्कार हासिल करके विद्यालय ने अपनी पुरानी परंपरा को बरकरार रखा है. इसके लिए उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एपी राय के कुशल नेतृत्व की सराहना किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement