27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाकाम रही केंद्र सरकार : शकील

कोलकाता : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर राज्य भर में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. जहां युवा कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया वहीं प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार की सभी मुद्दों पर नाकामियों का जिक्र करते हुए जुलूस निकाला. […]

कोलकाता : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर राज्य भर में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. जहां युवा कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया वहीं प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार की सभी मुद्दों पर नाकामियों का जिक्र करते हुए जुलूस निकाला.
कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य शकील अहमद प्रतिवाद जुलूस में शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन के करीब से यह जुलूस धर्मतला तक गया. जुलूस में बैनर व पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर सभी क्षेत्रों में नाकाम होने का आरोप लगाया. कोलकाता की युवा कांग्रेस की सभी जिला इकाइयों की ओर से अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
धर्मतला में एलिट सिनेमा के सामने हुए प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रीतम कर्मकार ने दिया. श्री कर्मकार ने कहा कि देश में पेट्रोल व डीजल के मूल्य जितने बढ़े हैं पहले कभी नहीं बढ़े. भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को समझने में नाकाम रही है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी तादाद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
सेवड़ाफुली में मन्नान ने निकाली धिक्कार रैली
हुगली. शनिवार को केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ हुगली जिला कांग्रेस कमेटी ने एक धिक्कार रैली निकाली. यह रैली सेवड़ाफुली फाड़ी मोड़ से लेकर वैद्यवाटी मोड़ तक निकाली गयी. इसमें विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चटर्जी, प्रतिम सिंह राय, दिलीप नाथ, दीपक हुदू,पार्षद दरोगा राजभर, पार्षद ओमप्रकाश चौधरी, सत्यम सिंह, राजाराम राय, अब्बासुद्दीन, मिठू नाग, जयंती रूईया,आलोक रंजन बनर्जी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. अब्दुल मन्नान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य दोनों के हालात खराब हैं. केंद्र की नीतियों से देश तबाही के कगार पर चला गया है. लालकिले जैसी ऐतिहासिक धरोहर को बचाये रखने की क्षमता जब केंद्र सरकार के पास नहीं है, तो देश की करोड़ों जनता की रक्षा केंद्र सरकार कैसे करेगी. दूसरी तरफ ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने राज्य के पंचायत चुनाव में जमकर हुई हिंसा की घटनाओं को लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि जनता के पास अभी भी समय है, वह सचेत हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें