Advertisement
लाखों मरीज स्वास्थ्य परिसेवा से वंचित, पांच वर्षों से दंत विभाग में नहीं हैं चिकित्सक
बालुरघाट : कुमारगंज ग्रामीण अस्पताल में पिछले पांच वर्षों से दंत चिकित्सक नहीं है. इतना ही नहीं यहां अन्य चिकित्सकों की भी भारी कमी है. इस कारण ब्लॉक के लाखों मरीज स्वास्थ्य परिसेवा से वंचित हो रहे है. समस्या का समाधान कब होगा, इस संबंध में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को भी कुछ नहीं पता. जानकारी […]
बालुरघाट : कुमारगंज ग्रामीण अस्पताल में पिछले पांच वर्षों से दंत चिकित्सक नहीं है. इतना ही नहीं यहां अन्य चिकित्सकों की भी भारी कमी है. इस कारण ब्लॉक के लाखों मरीज स्वास्थ्य परिसेवा से वंचित हो रहे है. समस्या का समाधान कब होगा, इस संबंध में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को भी कुछ नहीं पता.
जानकारी मिली है कि 2013 साल में कुमारगंज ग्रामीण अस्पताल से अचानक तत्कालीन दंत चिकित्सक चले गये. प्रबंधन को बिना बताये चिकित्सक के चले जाने से मरीज काफी परेशान हो गये. स्वास्थ्य विभाग की ओर से काफी कोशिशों के बावजूद इस अस्पताल में किसी और दंत चिकित्सक को लाना मुमकिन नहीं हो सका. कुछ दिनों पहले यहां एक दंत चिकित्सक की बहाली हुई थी. लेकिन वह भी उच्च शिक्षा के लिए कुछ दिनों पहले बाहर गये हैं.
मजबूरन ब्लॉक के लोगों को दांत के इलाज के लिए 25 किलोमीटर दूर बालुरघाट सदर अस्पताल या किसी प्राइवेट डॉक्टर से दिखाना पड़ता है. इसके कारण गांव के गरीब लोगों के समय के साथ आर्थिक क्षति भी हो रही है. दूसरी ओर अस्पताल के दंत विभाग में पड़े उपकरण नष्ट हो रहे हैं. हजारोंरुपया खर्च कर प्राइवेट में इलाज कराने की उनकी सामर्थ नहीं है. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गर्भवती व प्रसूति मांताओं को काफी परेशानी होती है.
मरीजों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग से जल्द ही कोई व्यवस्था करने की गुहार लगायी गयी है. कुमारगंज ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए आयीं रुनुफा बीबी, फातेमा बीबी, हरेन सरकार का कहना है कि यह अस्पताल ब्लॉक के लाखों लोगों का एकमात्र भरोसा है.
बोले कुमारगंज ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पेंदु भट्टाचार्य
उच्चाधिकारियों को मामले से कई बार अवगत कराया जा चुका है. उन्होंने मरीज की तुलना में चिकित्सकों की कमी की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि एक मेडिकल ऑफिसर भी अस्पताल को मिले तो काफी सहायता मिलेगा. उन्होंने बताया कि यहां खासकर प्रसूति मांओं की काफी भीड़ जुटती है. नये डॉक्टर कब आयेंगे इसपर उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया. कुल मिलाकर लगता है कि कुमारगंज ब्लॉक के मरीजों की परेशानी जल्दी दूर होने वाली नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement