23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : अभिषेक ने अलापा हिंदुत्व का राग, कहा, मेरा हिंदुत्व योगी की तरह नहीं, बीत गये चार साल, नहीं आये अच्छे दिन

प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह जाम जैसे हालात रहे, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी कोलकाता : पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने सांसद और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से पार्क स्ट्रीट तक जुलूस निकला़ इस दौरान पार्टी के छोटे बड़े […]

प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह जाम जैसे हालात रहे, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने सांसद और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से पार्क स्ट्रीट तक जुलूस निकला़ इस दौरान पार्टी के छोटे बड़े नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे‍.
प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह जाम जैसे हालात रहे, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रोटोकाॅल के तहत विश्वभारती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के स्वागत समारोह में शामिल होने गयी थीं. हालांकि मुख्यमंत्री पहले ही पार्टी नेताओं को निर्देश दे चुकी थीं कि पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर वह विरोधी दलों की ओर से पूर्व में घोषित कार्यक्रम का अनुसरण करें.
जुलूस में कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते लोग घंटों चिलचिलाती धूप में जाम से जूझते रहे. हालांकि पुलिस ने रास्तों में वाहनों का आवागमन को सुचारु रखने के लिए मशक्कत करती दिखी. जुलूस राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से पार्क स्ट्रीट पहुंच कर सभा में तब्दील गया.
सासंद अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अच्छे दिन लाने का वादा करके सत्ता में आयी थी, लेकिन चार साल बीत गये, अब तक अच्छे दिन नहीं आये. कहा कि यह सरकार जनता के पैसों को लूट रही है. हालात ऐसे हो गये हैं कि भ्रष्टाचार करनेवालों को बचने का मौका दिया जा रहा है़
सारधा-नारदा के मामले में सरकार तत्पर रहती तो आज हालात कुछ और होते. हालांकि अभिषेक पार्टी के मदन मित्रा सरीखे नेता को जेल भेजने पर नाराजगी भी जाहिर करने से नहीं चूके. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विजय मालिया और नीरव मोदी जैसे लुटेरों को देश से भागने का मौका दिया जाता है़ जबकि केंद्र सरकार लालकिला जैसी संपदा को महज 25 करोड़ में बेच देती है.
कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए अभिषेक ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सौ करोड़ रुपये देकर विधायकों को खरीदने में व्यस्त है़ सिर्फ इतना ही नहीं यह सरकार लोगों के निजी जिंदगी में भी ताकझांक करने से परहेज नहीं कर रही है़ कौन कहां घूमने जायेगा या खायेगा इस स्तर पर भी केंद्र हस्तक्षेप कर रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रही है.
रुपये के दम पर विभिन्न राज्यों में गेरुआ सरकार भले ही बना ले, पश्चिम बंगाल में यह असंभव है, क्योंकि यहां कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं और वह ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगी. मैं खुद भी हिंदुत्व में यकीन रखता हूं, हालांकि मेरा हिंदुत्व योगी आदित्य नाथ की तरह नहीं हैं.
उन्होेंने सभा में मौजूद पार्टी के विधायकों, नेता और कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर जिस तरह से केंद्र सरकार एक के बाद एक जनविरोधी नीति अपना रही है उसके खिलाफ पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने जो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है कार्यकर्ता उसे अमल में लाने को सहयोग करें. जिलावार आंदोलन को बढ़ाने के साथ बूथ स्तर पर आंदोलन को धार दें.
तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में शामिल हुए दिग्गज : तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में सांसद अभिषेक बनर्जी के अलावा सुब्रत बख्शी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, महिला कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, सांसद इदरीश अली, वैश्वानर चटर्जी, विधायक सुजीत बोस, मंत्री शोभन चट्टोपाध्याय, मंत्री जावेद खान, एमएमआइसी देवाशीष कुमार, विधायक नयना बंद्योपाध्याय सहित तकरीबन सभी नेता और विधायक नजर आये.
45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने निकाला विशाल जुलूस
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के प्रतिवाद में 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस का विशाल जुलूस ब्रेबर्न रोड से निकाला गया. जिसमें 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय, उत्तर कोलकाता जिला के सचिव श्यामनारायण सिंह, उमांशकर प्रसाद, जन्मेजय पाण्डेय, नरेंद्र शर्मा, रवि मंडल, पप्पू दूबे, दीपक ठाकुर, जगन्नाथ सिंह, विनोद अ‍ोझा, सोनू प्रसाद, लाल बाबू सोनकर, किशन सोनकर, विनोद सिंह, राजा मिश्रा,
अंकित सिंह, आदित्य गुप्ता, झुना प्रसाद, राजू सिंह, कृष्णा सिंह, कल्लू धुरिया, दीपक सिंह, मो. नसीम, पंकज राय, सुनील रावत, जितेंद्र रावत, प्रिंस मिश्रा, पकंज मंडल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. जुलूस 45 नं.वार्ड के विभिन्न इलाकों से होते हुए सुबोध मल्लिक स्क्वायर में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य जुलूस में शामिल हुआ. 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव दीप नारायण सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जुलूस को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
प्रतिवाद का नाम ममता है : पार्थ
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाले गये विरोध जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवाद का नाम ही ममता बनर्जी है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे आम लोगों के साथ किसान, व्यवसायी और साधारण गृहस्थ का जीना मुहाल हो गया है. लिहाजा केंद्र के खिलाफ आंदोलन का आगाज करते हुए तृणमूल कांग्रेस सड़क पर उतरी है. इस आंदोलन को कोलकाता से जिलावार ले जाते हुए बूथ स्तर पर पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब भी आम लोगों को कोई समस्या होती है तो वह आंदोलन करते हैं और उसको दूर करने के लिए जिस स्तर तक जाना होता है जाते हैं.
लोगों को अच्छे दिन का भरोसा देकर लोगों को लूटा जा रहा है. जब तक भाजपा रहेगी तब तक आम लोगों का जीना मुहाल होगा, क्योंकि वह लगातार एक के बाद ऐसे फैसले ले रही है कि लोग समस्या में पड़ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में थोड़ा दाम कम हो रहा है, लेकिन बंगाल में नहीं हो रहा है. इसलिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें