कोलकाता: मनोरंजन कर के भुगतान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) व कोलकाता नगर निगम के बीच चल रही उठा-पटक का दौर खत्म होनेवाला है क्योंकि केकेआर ने निगम के कोप से बचने के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है.
मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होनेवाले मैच से पहले केकेआर का एक प्रतिनिधि 15 लाख रुपये का चेक लेकर निगम पहुंचा. इस संबंध में डिप्टी मेयर फरजाना आलम ने बताया कि शाहरुख खान व जूही चावला की टीम पर एक करोड़ 16 लाख 75 हजार रुपये का बकाया है. यह बकाया वर्ष 2011-12 से है. क्रिकेट मनोरंजन का खेल है, इसलिए ईडेन गार्डेस में होनेवाले किसी भी मैच के लिए मनोरंजन कर की अदायगी करनी पड़ती है. टेस्ट, वनडे व अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल मनोरंजन कर अदा करता है, पर चूंकि आइपीएल फ्रेंचाइजी फॉर्मेट पर खेला जाता है, इसलिए इसके मैचों के मनोरंजन कर की अदायगी मेजबान टीम को करनी पड़ती है.
मनोरंजन कर के मुद्दे पर निगम व केकेआर के बीच विवाद नया नहीं है. निगम ने पैसे के भुगतान के लिए केकेआर प्रबंधन को कई बार नोटिस भेजा है, पर जवाब में कुछ भी नहीं मिला. शाहरुख खान के बंगाल के ब्रांड एंबसडर होने के कारण निगम उनकी टीम के खिलाफ किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई से बचता रहा है. पर भुगतान के लिए उसने दबाव बनाये रखा. श्रीमती आलम ने बताया कि दो दिन पहले केकेआर की ओर से नौ लाख रुपये का चेक भेजा गया था, जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया. तब जा कर मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले 15 लाख रुपये का चेक भेजा गया. साथ ही केकेआर की ओर से निगम को यह आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही बाकी राशि का भी भुगतान कर दिया जायेगा.