19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी बन स्कूलों के बाहर ड्रग्स बेचने की कोशिश, दो गिरफ्तार

कोलकाता : लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उत्तर कोलकाता के कुछ इलाकों में स्कूल के बाहर हेरोइन बेचने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिजीत राय उर्फ भाटा और राजू दास उर्फ सुकना है. दोनों के पास से एक लाख रुपये कीमत के हेरोइन […]

कोलकाता : लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उत्तर कोलकाता के कुछ इलाकों में स्कूल के बाहर हेरोइन बेचने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिजीत राय उर्फ भाटा और राजू दास उर्फ सुकना है. दोनों के पास से एक लाख रुपये कीमत के हेरोइन के सैकड़ों छोटे-छोटे पैकेट पुलिस ने जब्त किये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति महानगर में स्कूलों के बाहर ड्रग्स बेचने का धंधा कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद स्थानीय थानों के अलावा लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम इस पर निगरानी रखे हुए थी. अचानक उत्तर कोलकाता के बिडन स्ट्रीट में दो भिखारियों की गतिविधि पर पुलिस को संदेह हुआ. दोनों भिखारी के वेश में थे, लेकिन कुछ बेचने की कोशिश कर रहे थे.
उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से हेरोइन की सैकड़ों पैकेट जब्त की गयी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने बताया कि वे स्कूल व कॉलेज के छात्रों को यह बेचा करते थे. गिरफ्तार आरोपी कहां से यह ड्रग्स लाते थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.
इकबालपुर से 10 किलो चरस के साथ ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार
कोलकाता. पोर्ट इलाके से 10 किलो 103 ग्राम चरस के साथ एक ड्रग्स सप्लायर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम शेख समीर हुसैन (27) है. वह इकबालपुर इलाके के रजब अली लेन का रहनेवाला है. उसके पास से जब्त चरस की क्वालिटी काफी अच्छी है. इसकी कीमत बाजार में नौ लाख रुपये बतायी गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इकबालपुर इलाके में भारी मात्रा में ड्रग्स डीलिंग के लिए लाये जाने की जानकारी उन्हें मिली थी. इस आधार पर इसका पता लगाया जा रहा था. पुलिस की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मयूरभंज रोड से शेख समीर हुसैन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसके पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही के बाद एक गुप्त ठिकाने से 10 किलो 103 ग्राम चरस जब्त किया. साथ में आरोपी के पास से दो हजार रुपये नगदी भी जब्त किये गये. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अलीपुर के एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें