Advertisement
पेयजल समस्या को लेकर भाजयुमो ने की भूख हड़ताल
हावड़ा : रमजान के पाक महीने में पेयजल के लिए रोजेदारों को हो रही परेशानी के विरोध में भाजयुमो की ओर से भूख हड़ताल के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया. भाजयुमो जिला सचिव आनंद सोनकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता इस भूख हड़ताल में शामिल हुए. सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक भूख […]
हावड़ा : रमजान के पाक महीने में पेयजल के लिए रोजेदारों को हो रही परेशानी के विरोध में भाजयुमो की ओर से भूख हड़ताल के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया. भाजयुमो जिला सचिव आनंद सोनकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता इस भूख हड़ताल में शामिल हुए.
सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक भूख हड़ताल चली. इसमें तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली व भाजपा कार्यकर्ता इशरत जहां भी शामिल हुईं.
जिला सचिव ने कहा कि निगम के अंतर्गत आनेवाले अधिकतर वार्डों में पानी की किल्लत बनी हुई है. पानी गंदा गिरता है और साथ ही पानी का प्रेशर भी कम रहता है. रमजान के महीने में रोजेदारों को पानी को लेकर बेहद दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. निगम की ओर से कहा गया था कि रमजान के पहले पानी की परेशानी को कम किया जायेगा.
तमाम वादों के बाद निगम अभी तक शहरी अंचल में पेयजल की समस्या को दूर नहीं कर सका है. आनंद सोनकर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में निगम इलाके में तीन लाख आबादी बढ़ी है, लेकिन पिछले बजट में पेयजल के लिए सिर्फ दो प्रतिशत खर्च बढ़ाये गये हैं. पहले पानी पर खर्च नौ प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर निगम ने 11 प्रतिशत किया है.
इस प्रदर्शन में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशिक दत्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गावती सिंह, सुरेंद्र जैन, बबीता जैन, अवधेश साव सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement