Advertisement
सेवड़ाफूली से दुर्लभ प्रजाति के कछुए जब्त
हुगली : सेवड़ाफूली जीआरपी ने आज डाउन दून एक्सप्रेस से 46 कछुओं को बरामद किया. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं. कछुओं की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तपन राय है, वह चुंचुड़ा के रवींद्रनगर इलाके का वाशिंदा है. सेवड़ाफूली जीआरपी के ओसी गोपाल गांगुली ने […]
हुगली : सेवड़ाफूली जीआरपी ने आज डाउन दून एक्सप्रेस से 46 कछुओं को बरामद किया. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं. कछुओं की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तपन राय है, वह चुंचुड़ा के रवींद्रनगर इलाके का वाशिंदा है.
सेवड़ाफूली जीआरपी के ओसी गोपाल गांगुली ने बताया कि रविवार की सुबह उन्हें गुप्त सूत्रों से खबर मिली कि 13010 डाउन दून एक्सप्रेस से तस्करी के लिए बस्ते में भरकर कछुए लाए जा रहे हैं. जैसे ही ट्रेन चंदननगर पहुंची, जीआरपी के जवानों ने ट्रेन में चढ़कर तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान जीआरपी ने कछुओं से भरे दो बस्तों को बरामद किया.
जब बस्तों को खोला गया, तो उनमें 46 कछुए थे. इसी दौरान तपन राय को भी हिरासत में ले लिया गया. जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग को सौंपने के लिए अधिकारियों से संपर्क है. तपन से पूछताछ जारी है. अनुमान किया जा रहा है कि कछुए उत्तर प्रदेश से लाए जा रहे थे.
बंगाल लाये जा रहे 195 मृत कछुए धनबाद में बरामद
धनबाद/कोलकाता : मार्ग रक्षण दल ने कोलकाता एक्सप्रेस के कोच संख्या एसी 2 से एक लावारिश बैग बरामद किया. बैग की तलाशी में मार्गरक्षण दल ने 195 मृत कछुआ बरामद किया है. कछुआ से भरे बैग को दल ने धनबाद आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ ने बरामद कछुआ वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है.
बताया जा रहा है कि रेसुब सीएंडटीई कंपनी गया स्टेशन से धनबाद स्टेशन तक कोलकाता एक्सप्रेस में मार्ग रक्षण कर रही थी. एसी 2 कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने बोगी में फैल रही दुर्गंध से मार्गरक्षण दल को अवगत कराया. उक्त पार्टी ने सीट के नीचे से काले रंग का बैग बरामद किया. पूछने पर किसी भी यात्री ने बैग पर अपना दावा नहीं किया.
बाद में दल ने इसकी जानकारी धनबाद आरपीएफ को सूचना दी. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर उक्त ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंची. यहां उक्त पार्टी ने रेसुब सुनिकक्ष को बैग सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद मृत कछुआ से भरा बैग आरपीएफ को सौंप दिया.
बैग में मृत कछुआ सभी कछुआ के छोटे-छोटे बच्चे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त प्रतिबंधित कछुआ की तस्करी कर बाजारों में ऊंचे दामों में बेचने वाले अवैध कारोबारी बंगाल के बाजार में खपाने की फिराक में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement