19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के पास पहुंचे वित्तमंत्री अमित मित्रा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से 15वें वित्त आयोग के मौजूदा विचारार्थ विषयों (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि डॉ अमित […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से 15वें वित्त आयोग के मौजूदा विचारार्थ विषयों (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि डॉ अमित मित्रा के साथ-साथ दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, पंजाब व पुडुचेरी के वित्त मंत्री ने संयुक्त रूप से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा है और केंद्र सरकार के इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. वित्त मंत्रियों के समूह ने 13 संशोधन का आवेदन करते हुए पत्र जमा किया है. गौरतलब है कि नये टर्म्स ऑफ रेफरेंस के अनुसार, वित्त आयोग अपनी सिफारिशों के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़े का इस्तेमाल करेगा.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि जनसंख्या आधार को 1971 से बदलकर 2011 करने का फैसला राज्यों से कोई विचार – विमर्श किये बना ‘‘ एकतरफा ” तरीके से किया गया था. केंद्र का फैसला ‘‘पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के सुशासन को हतोत्साहित करेगा.” उन्होंने प्रधानमंत्री से ‘‘न्याय” की मांग की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पत्र में कहा था कि मौजूदा विचारार्थ क्षेत्रों (टीओआर) से कई राज्यों के आवंटन में भारी कमी आएगी. ऐसी स्थिति में 2011 की जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल करने के कारण पश्चिम बंगाल को 2020-2025 के दौरान 22,000 करोड़ और 35,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.
तृणमूल उम्मीदवार की मौत के बाद तनाव
कोलकता. उत्तर 24 परगना जिले के एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल उम्मीदवार विप्लव सरकर की मौत के विरोध में शनिवार को एक और दो नंबर ग्राम पंचायत में बंद का माहौल देखा गया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शनिवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों में रास्ता अवरोध किया. हालांकि दोपहर बाद इलाके में शांति कायम रखने के लिए जिला तृणमूल काग्रेस की ओर से मौन जुलूस निकाला गया. सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों के हमला में तृणमूल उम्मीदवार विप्लव सरकार (35) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शुक्रवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी.
बनगांव : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत सूटिया गांव में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया. पंचायत चुनाव में यहां से तृणमूल के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा था. आरोप है कि इलाके के नये तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता पुराने के तृणमूल कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ कर मारपीट की. नये तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुराने तृणमूल कार्यकर्ताओं के कारण ही तृणमूल उम्मीदवार की हार हुई है. इस घटना के खिलाफ पुराने तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बनगांव थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें